आज से शुरू 12 सितंबर से चलने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग, जानिए क्या हैं नए नियम

9/10/2020 12:42:10 PM

 

पटनाः भारतीय रेलवे के द्वारा 12 सितंबर से चलने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों की आज से बुकिंग शुरू हो गई है। इन ट्रेनों में सफर करने के लिए रेलवे के द्वारा नए नियम बनाए गए हैं। इन ट्रेनों की टिकट लेने से पहले यात्रीगण इन नियमों का अवश्य ध्यान रखें।
 

जानिए क्या हैं नए नियम:- 

  1.  रेलवे की स्पेशल ट्रेनें नियमित तौर पर चलाई जाने वाली ट्रेनों के रूट पर ही चलेंगी।
  2.  ये ट्रेनें जिन राज्यों से गुजरेंगी, उन राज्यों की सुझावों के आधार पर ट्रेनों के स्टॉपेज में कमी की जा सकती है।
  3.  स्पेशल ट्रेनों में उतने ही डिब्बे लगेंगे, जितने नियमित ट्रेनों में लगाए जाते थे।
  4.  सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व होंगी। वेटिंग टिकट वाले इन ट्रेनों में सफर नहीं कर सकेंगे।
  5.  इन ट्रेनों में सफर के लिए कोरोना को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।


उत्तर रेलवे से होकर गुजरेंगी लगभग 2 दर्जन ट्रेनें:-
उत्तर रेलवे ने 12 सितंबर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। इसमें लगभग 2 दर्जन ऐसी ट्रेनें हैं, जो उत्तर रेलवे से होकर गुजरेंगी। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल, शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल, नन्दा देवी एक्सप्रेस स्पेशल, गोरखुपर हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल, विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त नई दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी, आनंद विहार से मधेपुरा, दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर, फिरोजपुर से धनबाद के बीच कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा।

Nitika