शौच के लिए गए थे पति-पत्नी, 300 मीटर के दायरे में मिली दोनों की लाशें; हत्या के बाद सुसाइड की  चर्चा

Thursday, Mar 13, 2025-11:12 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 300 मीटर के दायरे में पति-पत्नी की लाशें मिली हैं। पत्नी का शव घर में और पति का शव खेत में पेड़ से लटका मिला है। बताया जा रहा है कि सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी की लकड़ी के चौल से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी, इसके बाद खुद गले में फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर दी। 

शौच के लिए पुराने घर के पास गए थे दोनों 

जानकारी के अनुसार, मामला अंबा पंचायत के दामोदरपुर गांव का है। मृतकों की पहचान रविरंजन सिंह उर्फ मुरारी (28) और उसकी पत्नी प्रीति देवी (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात दोनों पति-पत्नी खाना खाने के बाद शौच के लिए पुराने घर के पास गए थे। इस दौरान आपस में विवाद होने पर पति ने लकड़ी के चैला से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। 

FSLकी टीम ने की घटनास्थल की जांच 

इसके बाद घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर जाकर पति ने गले में फंदा लगाकर पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्र भूषण, थानाध्यक्ष जयनाथ शरण पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की। डीएसपी ने बताया कि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। 

बताया जा रहा है कि पांच साल पहले दोनों की शादी हुई थी। इनके एक बेटा और एक बेटी है। इस दर्दनाक घटना के दो बच्चों के सिर से मां-बाप के साया उठ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static