JP Nadda in Bihar: भाजपा अध्यक्ष ने किया ग्राम संसद का उद्घाटन, बोले- अब भारत लेने वाला नहीं, देने वाला देश बन गया

Saturday, Jul 30, 2022-05:20 PM (IST)

 

पटनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा कार्यकारणी की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे। पटना पहुंचकर जेपी नड्डा ने रोड शो किया। रोड शो के बाद जेपी पटना के होटल मोर्या में ग्राम संसद का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अब भारत लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला देश बन गया है।

PunjabKesari

जेपी नड्डा ने कहा कि ग्राम स्वराज की जो कल्पना महात्मा गांधी जी ने रखी थी। उसको वैचारिक पृष्ठभूमि पर अमलीजामा पहनाते हुए एक रूप देने का काम भारतीय जनसंघ और भाजपा के नेताओं ने किया है। कांग्रेस ने कभी कोऑपरेटिव फार्मिंग की बात की, कभी कलेक्टिव फार्मिंग की बात की। लेकिन किसान, गांव, गरीब की अन्तरात्मा को पहचानने के विषय में उनकी सोच कहीं न कहीं पीछे रह गई और ग्राम स्वराज की कल्पना को साकार करने में वो असफल रहे।


PunjabKesari

एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे नड्डा 
वहीं, शाम में ज्ञान भवन में भाजपा की संयुक्त राष्ट्रीय मोर्चा कार्यसमिति में भाग लेने से पहले नड्डा एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। बाद में वह मोर्चा की कार्यसमिति का उद्घाटन करेंगे और मार्गदर्शन करेंगे। अगले दिन 31 जुलाई को नड्डा का सुबह से शोभा यात्रा अवलोकन कार्यक्रम होगा। बाद में वह पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा में अरदास में शामिल होंगे। वहीं पर वह पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात' भी सुनेंगे। दोपहर में वह बिहार के सभी जिलों में नवनिर्मित और बनने वाले पार्टी के जिला कार्यालयों का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह बापू सभागार में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static