Bisfi Assembly Seat: बिस्फी विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/28/2020 5:18:04 PM

मधुबनीः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक बिस्फी विधानसभा सीट (Bisfi Assembly Seat) है। मधुबनी जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

आपको बता दें कि इस सीट पर पहली बार हुए साल 1977 के चुनाव में सीपीआई (CPI) के राज कुमार विधायक चुने गए थे। 1969 में दूसरी बार हुए चुनाव में भी सीपीआई (CPI) के राज कुमार ने बाजी मारी। 1972 में एनसीओ (NCO) के अजीज नूरुद्दीन को जीत मिली। 1977-1980 में दो बार लगातार सीपीआई (CPI) के राज कुमार पूर्वे विधायक बने। 1985-1990 में यह सीट कांग्रेस (Congress) के खाते में गई और दोनों बार शकील अहमद विधायक चुने गए।

1995 में सीपीआई (CPI) के राम चंद्र यादव को जीत मिली। 2000 में यह सीट कांग्रेस (Congress) के खाते में गई और डॉ. शकील अहमद को विधायक बने। 2005 फरवरी-2005 अक्टूबर में इस सीट पर निर्दलीय के हरिभूषण ठाकुर ने बाजी मारी। इसके बाद 2010 और 2015 में दोनों बार इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का ही कब्जा रहा और दोनों बार डॉ. फैयाज अहमद विधायक चुने गए।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के फैयाज अहमद ने बीएलएसपी (BLSP) के मनोज कुमार यादव को 35 हजार 325 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। फैयाज अहमद को कुल 70 हजार 975 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे मनोज कुमार यादव को 35 हजार 650 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय के हरि भूषण ठाकुर को 25 हजार 796 वोट मिले थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के हरि भूषण ठाकुर ने कांग्रेस (Congress) के मोहम्मद अहमर हसन को 29 हजार 604 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। हरि भूषण ठाकुर को कुल 37 हजार 668 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे मोहम्मद अहमक हसन को कुल 8 हजार 64 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीआई (CPI) के डॉ. हेम चंद्र झा को कुल 7 हजार 204 वोट मिले थे।
PunjabKesari
विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर निर्दलीय के हरिभूषण ठाकुर ने कांग्रेस (Congress) के मोहम्मद अहमर हसन को कुल 6 हजार 805 वोटों से हराया और विधायक चुने गए। हरिभूषण ठाकुर को कुल 33 हजार 772 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस (Congress) के मोहम्मद अहमर हसन को कुल 26 हजार 967 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रहे जनता दल यूनाइटेड (JDU) के फैयाज अहमद को कुल 7 हजार 527 वोट मिले थे।
PunjabKesari
पिछले तीन चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर हर बार अलग-अलग पार्टियों का ही कब्जा रहा है। 2015 में जहां इस सीट पर राष्ट्रीय जनता पार्टी (RJD) ने जीत हासिल की थी। वहीं 2010 में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बाजी मारी और 2005 में यह सीट निर्दलीय के खाते में गई। लेकिन इस बार इस सीट पर कौन सी पार्टी बाजी मारेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static