Bihari students attacked in Punjab: पंजाब के गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर तलवार से हमला! आईं गंभीर चोटें, पीड़ितों ने सीएम से लगाई गुहार

Friday, Mar 21, 2025-06:55 PM (IST)

Bihari students attacked in Punjab: पंजाब में बिहार के छात्रों के साथ मारपीट (Bihari students attacked in Punjab) की गई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के भटिंडा स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर जानलेवा हमला किया गया। उनपर तलवार से भी वार किया गया और उन्हें बेरहमी से पीटा गया। जिससे उनके सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश और शिक्षा मंत्री को मेल भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 

छात्रों का आरोप- ‘पंजाब पुलिस ने नहीं की कोई मदद’

पीड़ित ने बताया कि, “हमें निशाना बनाकर हमला किया गया, और पंजाब पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। उल्टा, कुछ बिहारी छात्रों को ही हिरासत में ले लिया गया, जिससे मामला और गंभीर हो गया है”।

 

सम्राट चौधरी ने पंजाब सरकार को घेरा

वहीं मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि, पंजाब सरकार से तत्काल बिहार के छात्रों को सुरक्षा देने की मांग की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “पंजाब के भटिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर हुए जानलेवा हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है. बिहार के कई युवा इस घटना में घायल हुए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है। आप-दा पार्टी ने पंजाब में जातीय और अन्य राज्यों के प्रति वैमनस्य को बढ़ाने का काम किया है। मेरी मांग है कि पंजाब सरकार बिहार के छात्रों को त्वरित सुरक्षा प्रदान करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे”।

 

‘पंजाबियों और बिहार के स्टूडेंट्स के बीच नहीं हुआ झगड़ा’

वही, इस पूरे मामले पर गुरु काशी यूनिवर्सिटी के VC डॉ. एसके बावा ने जानकारी देते हुए कहा कि, ‘ये झगड़ा पंजाबियों और बिहार के स्टूडेंट्स के बीच नहीं हुआ। बिहार के स्टूडेंट्स के 2 गुट ही आपस में भिड़े थे. जिसमें एक गुट ने लोकल दोस्तों को बीच में इन्वॉल्व किया। यूनिवर्सिटी ने दोनों गुटों के स्टूडेंट्स को आइडेंटिफाई कर लिया है और सभी स्टूडेंट्स को रेस्टिकेट किया जाएगा’।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static