Indian Groom American Bride: विदेशी मेम को भाया बिहारी दूल्हा! साथ फेरे लेने बिहार पहुंची अमेरिकी दुल्हन, हिन्दू रीति रिवाज से की शादी

Tuesday, Jan 21, 2025-04:08 PM (IST)

छपरा: बिहार में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, एक अमेरिकी दुल्हन ने हिंदू रीति रिवाजों के साथ बिहारी दूल्हे से शादी की। छपरा के चांदउपुर गांव के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से अमेरिका से आई सेफियर ने मांझी निवासी आनंद कुमार सिंह से शादी रचाई। उसके पहले विधिवत रूप से गांव के काली स्थान से बारात निकाली गई और उसके बाद शिव मंदिर में शादी संपन्न हुई। वहीं इस शादी को देखने के लिए आधा दर्जन अमेरिकियों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

PunjabKesari

अमेरिका में हुई थी आनंद और सेफियर की मुलाकात

बीती 16 जनवरी को सेफियर अपने भाई और बहन के साथ और आनंद अपने चार अमेरिकी दोस्तों के साथ चंदउपुर गांव पहुंचे। वहीं 20 जनवरी को आनंद और सेफियर भारतीय परंपरा और हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए। आनंद मूल रूप से छपरा के मांझी के चंदउपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम नागेन्द्र सिंह है। आनंद अमेरिका में नौकरी करते थे। आनंद और सेफियर की मुलाकात भी अमेरिका में हुई थी, जहां दोनों एक ही रेस्टोरेंट में काम करते थे। नौकरी छोड़कर दोनों ने अपना बिजनेस शुरू किया। फिर आनंद ने शादी का प्रस्ताव रखा और सेफियर खुशी-खुशी मान गई। साफिया के पिता ग्रेलेरी सेंगर थॉमस व मां वैलरी सेंगर थॉमस का पहले ही निधन हो चुका है।

PunjabKesari

सेफियर के परिवार और दोस्तों ने भारतीय परंपराओं की खूब तारीफ की

दूल्हे आनंद बताते हैं कि, सेफियर मेरे साथ ही USA में काम करती थी। वहीं हमारी मुलाकात हुई। फिर हमने नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू किया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सेफियर को शादी के लिए प्रपोज किया तो वह मान गई। सेफियर के माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनके परिवार और दोस्त अमेरिका से छपरा इस शादी में शामिल होने आए। सेफियर के परिवार और दोस्तों ने भारतीय परंपराओं की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी में शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है। सेफियर ने भी भारतीय परंपराओं को सराहा और कहा कि उन्हें यहां बहुत अच्छा लग रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static