Bihar Weather Today: बिहार में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश! 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Tuesday, Mar 18, 2025-08:22 AM (IST)

Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं का असर बना हुआ है, जिससे मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ है (Bihar Weather Update)। हालांकि, अगले दो दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, 19 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने वाला है, जिसका प्रभाव बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश के रूप में दिख सकता है।

12 जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार में गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है (Rain Alert Bihar)। इस दौरान हवा की रफ्तार भी तेज हो सकती है, जिससे गेहूं और अन्य फसलों पर असर पड़ सकता है (Wheat Crop Damage)।

21 से 23 मार्च के बीच बिहार के 13 जिलों में बारिश

21 से 23 मार्च के बीच उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के 13 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है (Bihar Rain Forecast)। इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं।

तापमान अपडेट: कहां कैसा रहा मौसम?

पटना का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि किशनगंज में यह 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे कम था। वहीं, अधिकतम तापमान के लिहाज से बक्सर सबसे गर्म रहा, जहां पारा 37.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

बीते 24 घंटों में कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई:

  • गया (डोभी) – 1.8 मिमी
  • औरंगाबाद – 1.5 मिमी
  • गया (इमामगंज) – 0.2 मिमी
  • भागलपुर – 0.1 मिमी

पटना का अधिकतम तापमान सोमवार को 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा था। प्रदेश के सासाराम, अरवल, औरंगाबाद, गया, नालंदा और बांका को छोड़कर बाकी जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है (Temperature Update Bihar)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static