Bihar Top 10 News: कटिहार में पुलिस फायरिंग में युवक की मौत तो CM नीतीश ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Wednesday, Jul 26, 2023-08:01 PM (IST)

पटना: बिहार के कटिहार जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर पुलिस और जनता के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक की मौत हुई हैं जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं। वहीं, दूसरी ओर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज गांधी मैदान के समीप आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर कारगिल के अमर शहीदों को पुष्प चक्र (रिथ) अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
कटिहारः विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर पुलिस और जनता के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत, दो जख्मी
बिहार के कटिहार जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर पुलिस और जनता के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक की मौत हुई हैं जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश ने कारगिल के अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज गांधी मैदान के समीप आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर कारगिल के अमर शहीदों को पुष्प चक्र (रिथ) अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पटना में परामर्शदात्री बैठक का किया गया आयोजन, 35 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7.0 निश्चय-2 के तहत राज्य में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना हेतु हितधारक परामर्शदात्री बैठक का आयोजन आज दिनांक 26 जुलाई 2023 को पटना में किया गया
Aurangabad Accident: ट्रेन की चपेट में आने से 2 महिला टीचरों की मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा
बिहार के औरंगाबाद जिले में ट्रेन से कटकर दो महिला शिक्षिकाओं की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया जिले के सदर प्रखंड के फेसर थाना अंतर्गत गम्हारी एवं आलमपुर जाने वाली सड़क के समीप रेलवे फाटक पर बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ।
जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, गिधेश्वर जंगल से IED एवं दस पाइप बम बरामद
बिहार के जमुई जिले में गरही थाना क्षेत्र के गिधेश्वर जंगल से आईईडी एवं दस पाइप बम को बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने इन बमों को लगाया था। सभी को सावधानीपूर्वक नष्ट कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है।
कटिहार में हुई घटना को लेकर बिहार पुलिस की लोगों से अपील- किसी भी प्रकार की अफवाहों पर न दें ध्यान
बिहार में कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र में बुधवार को बिजली आपूर्ति की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
बिहार के एक ऐसे शिक्षक जो 1 रुपया गुरु दक्षिणा लेकर जगा रहे शिक्षा का अलख, सैकड़ों छात्रों को बना चुके हैं इंजीनियर
देश में आजकल शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है। ऐसे तमाम कोचिंग, स्कूल, कॉलेज हैं जो फीस के नाम पर छात्रों और अभिभावकों से मोटी रकम वसुलतें हैं
कटिहारः विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर पुलिस और जनता के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत, दो जख्मी
बिहार के कटिहार जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर पुलिस और जनता के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक की मौत हुई हैं जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं।
Bihar News: हफ्ते में एक दिन पैदल ऑफिस आएंगे अधिकारी, वन विभाग ने जारी किया आदेश
बिहार पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (डीईएफसीसी) ने पर्यावरण को बचाने और राज्य को स्वच्छ और हरित बनाने के प्रयास के तहत अपने सभी अधिकारियों से अपने कार्यालय कार्यों के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार 'पेट्रोल/डीजल वाहनों' का उपयोग बंद करने को कहा है।
"जब से नीतीश ने देश को भाजपा मुक्त करने का जिम्मा उठाया, तब से BJP परेशान और व्याकुल है"
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने देश को भाजपा से मुक्त करने का जिम्मा उठाया है, तब से यह (भाजपा) परेशान है, व्याकुल है।