Bihar Top 10 News: NDA की बैठक में शामिल होंगे उपेंद्र कुशवाहा तो चिराग ने अमित शाह से की मुलाकात
Monday, Jul 17, 2023-05:52 PM (IST)

पटना: 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक में उपेन्द्र कुशवाहा भी शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो बैठक में शामिल होने के लिए कुशवाहा को भी आमंत्रण मिला है। वहीं, दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने आज दिल्ली में बैठक से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान वह एनडीए में शामिल होने के लिए 6 लोकसभा और एक राज्य सभा सीट की मांग की। साथ ही हाजीपुर सीट पर भी चिराग का दावा है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
दिल्ली में NDA की बैठक में शामिल होंगे उपेंद्र कुशवाहा!, बोले- PM मोदी का दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं
18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक में उपेन्द्र कुशवाहा भी शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो बैठक में शामिल होने के लिए कुशवाहा को भी आमंत्रण मिला है
NDA की बैठक से पहले चिराग पासवान ने अमित शाह से की मुलाकात, सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने आज दिल्ली में बैठक से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान वह एनडीए में शामिल होने के लिए 6 लोकसभा और एक राज्य सभा सीट की मांग की। साथ ही हाजीपुर सीट पर भी चिराग का दावा है।
पिकअप वैन और ट्रैक्टर की टक्कर में एक कांवरिया की मौत, 25 अन्य घायल; देवघर से पूजा कर लौट रहे थे सभी
बिहार में जमुई जिले में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां पिकअप वैन और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में एक कांवरिया की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
Bihar Politics: 'न तो हां बोलेंगे, न तो ना बोलेंगे', राजद MLC ने किया फेसबुक पोस्ट, आखिर किसके निर्देश पर चल रहे हैं सुनील सिंह?
जहां एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार महगठबंधन में टूट होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं अब इन अटकलों को लालू यादव के करीबी और राजद एमएलसी सुनील सिंह के एक फेसबुक पोस्ट ने हवा दे दी है।
भागलपुरः शक के चलते पति ने लाठी-डंडों से की पत्नी की पिटाई फिर बाल काटकर घर से निकाला बाहर
बिहार के भागलपुर जिले में शक के चलते एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा उसके बाद उसके बाल काटकर उसे घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। ग्रामिणों ने इस बात की जानकारी दी।
...जब जनता दरबार में फफक-फफककर रोने लगा फरियादी, लाखों का बिजली बिल देखकर CM नीतीश भी हैरान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। इसी बीच जनता दरबार में एक फरियादी ने अपना लाखों रुपए का बिजली दिखाकर फफक-फफककर रोने लगा, जिसे देखकर सीएम भी हैरान हो गए। वहीं नीतीश कुमार ने इस मामले में अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।
Bihar News: बेउर जेल में अनंत सिंह के समर्थकों और दूसरे कैदियों के बीच जमकर मारपीट, आठ लोग घायल
पटना के बेउर केंद्रीय कारागार में पूर्व विधायक अनंत सिंह के नेतृत्व में कुछ कैदियों के अपने वार्ड को ‘‘जानबूझकर खुला रखने'' का विरोध किए जाने के दौरान हुई झड़प में कैदी समेत आठ लोग घायल हो गए।
बिहार के लोग स्वरोजगार को बढ़ावा देकर लगा रहे उद्योग, पटना में श्रीजा फूड्स ने शुरू की मखाना प्रोसेसिंग यूनिट
अक्सर बिहार के लोग रोज़गार के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहते हैं लेकिन अब जमाना बदल रहा है। अब बिहार के लोग स्वरोजगार को अपनाकर अपने प्रदेश में ही उद्योग लगा रहे हैं, जिससे यहां के लोगों को रोज़गार भी मिल रहा है और बिहार की आर्थिक स्थिति भी बदल रही है।
Sawan Somwar: शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, दूसरे सोमवार पर बने 4 शुभ संयोग, शिव कृपा से मिलेगा 4 गुना लाभ
आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। वैसे तो सावन के सभी सोमवार की विशेष महत्ता है, लेकिन इस बार सावन के दूसरे सोमवार को बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि आज हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या का खास संयोग बन रहा है।
बेंगलुरु में विपक्षी बैठक से पहले बोले तेजप्रताप- 2024 की पूरी तैयारी, बैठक की शुरुआत बिहार की मिट्टी से हुई...
बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने बेंगलुरु में विपक्ष और NDA की बैठक को लेकर कहा कि 2024 की पूरी तैयारी है। बैठक की शुरुआत बिहार की मिट्टी से हुई है, इसका मतलब ये है कि महागठबंधन की बैठक सफल रहेगी।