Bihar Top 10 News: जहरीली शराब से दो लोगों की मौत तो पटना को हावड़ा से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को मिली हरी झंडी

Sunday, Sep 24, 2023-07:54 PM (IST)

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसे बिहार में शुरू किया गया है। इससे पहले, पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को इसी साल जून में शुरू किया गया था। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

बिहार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, दो लोगों की चली गई आंखों की रोशनी
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

PM मोदी ने पटना को हावड़ा से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसे बिहार में शुरू किया गया है। इससे पहले, पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को इसी साल जून में शुरू किया गया था।

बिधूड़ी ने किया सड़क के गुंडे जैसा व्यवहार, तेजस्वी यादव ने अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि बिधूड़ी ने सड़क के गुंडे जैसा व्यवहार किया।

नए सरकारी भवनों में दिव्यांगों की सुविधा का ध्यान रखें अभियंताः बिहार भवन निर्माण विभाग
बिहार भवन निर्माण विभाग ने अपने अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के सभी नए भवन दिव्यांगों के लिए सुविधाजनक हों

BJP ने नीतीश को 5 बार मुख्यमंत्री बनाया लेकिन अब उनके लिए पार्टी के सभी दरवाजे बंदः जीवेश मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को पांच बार मुख्यमंत्री बनाया लेकिन अब उनके लिए भाजपा के सभी दरवाजे बंद हो गए है।

बिहार में भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
बिहार में लगातार हो रही बारिश ने शनिवार को राज्य के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों में 120 मिलीमीटर (मिमी.) से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है जबकि पूरे राज्य में 720 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है

महिला आरक्षण बिल एक चुनावी लॉलीपॉप, श्रम संसाधन मंत्री का BJP पर हमला
 बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि महिला आरक्षण बिल सिर्फ एक चुनावी लॉलीपॉप है, जिसे पिछड़ा, अति पिछड़ा, किसान और मजदूर सभी वर्ग के लोग समझ रहे हैं।

भ्रष्टाचारियों की जमात है INDIA गठबंधन, BJP नेता विजय सिन्हा का तंज
 बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा है कि यह चेहरा छुपाने का भ्रष्टाचारियों का एक गठबंधन है।

Bhagalpur News: वज्रपात से एक किशोर की मौत, अन्य दो घायल
बिहार में भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में अचानक वज्रपात होने से एक किशोर की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के ताड़र गांव में स्थित मंदिर परिसर में कुछ किशोर खेल रहे थे, तभी बारिश शुरू होने के पहले अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीन किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को सन्हौला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

राहुल गांधी बताएं, सभी कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय सर्वे क्यों नहीं हुए: सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरे देश में जातीय जनगणना की बात करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बताएं कि आज जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पिछले चार में जातीय सर्वे क्यों नहीं करवाया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static