Bihar Top 10 News: राहुल गांधी पर SC के फैसले का तेजस्वी ने किया स्वागत तो शिक्षा विभाग का जिला प्रशासन को सख्त फरमान
Sunday, Aug 06, 2023-05:54 AM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी पर 2019 के मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगा दी गई है। वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासनों से विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के निरीक्षण की संख्या बढ़ाने का निर्देश देते हुए बिहार के शिक्षा विभाग ने उनसे यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि अध्यापकों को शिक्षणेत्तर कार्यों में नहीं लगाया जाए। विभाग ने राज्य में जातिगत जनगणना फिर से शुरू किए जाने के मद्देनजर बुधवार को (नई भर्ती समेत) अध्यापकों के सभी वर्तमान शिक्षण सत्रों को निलंबित कर दिया था। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
राहुल गांधी पर SC के फैसले का तेजस्वी ने किया स्वागत, कहा- BJP के दुष्प्रचारी एवं ‘कॉम्प्रोमाइज्ड' तंत्र को झटका
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी पर 2019 के मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगा दी गई है।
शिक्षा विभाग का जिला प्रशासन को आदेश- विद्यालयों और महाविद्यालयों के निरीक्षण की बढ़ाएं संख्या
जिला प्रशासनों से विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के निरीक्षण की संख्या बढ़ाने का निर्देश देते हुए बिहार के शिक्षा विभाग ने उनसे यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि अध्यापकों को शिक्षणेत्तर कार्यों में नहीं लगाया जाए। विभाग ने राज्य में जातिगत जनगणना फिर से शुरू किए जाने के मद्देनजर बुधवार को (नई भर्ती समेत) अध्यापकों के सभी वर्तमान शिक्षण सत्रों को निलंबित कर दिया था।
बिहार का शिक्षा विभाग भगवान के भरोसे, जिसके मंत्री लाचार और बेबसः विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिक्षा मंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग भगवान के भरोसे है, जिसके मंत्री लाचार और बेबस हैं। सुधार के लिए उनके पास ना ही कोई विजन है ना ही कोई नियत है।
बिहार का लाल का कमाल, ऑस्कर के सेमिफाइनल में पहुंची हाजीपुर के रंजन की फिल्म 'Champaran Mutton'
बिहार के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। कोई भी ऐसी जगह नहीं हैं जहां बिहार के युवाओं ने अपना झंडा न गाड़ा हो। बिहार के लिए एक बार फिर गौरव की बात है। फिल्मी दुनिया में भी बिहार ने झंडा बुलंद किया है।
Bihar Crime: गया में युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने आगजनी कर किया प्रदर्शन
बिहार में गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा महल मोहल्ले में युवक आदित्य कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। फिर कुछ लोगों के द्वारा शव को उसके घर पर पहुंचा दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
"CM नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने की कोई चर्चा नहीं"....अटकलों के बीच बिहार सरकार के मंत्री का बयान
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों में उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। इसी बीच यह भी खबर सामने आई थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी की फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।
Saran News: जांच के दौरान पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब जब्त, चार लोग गिरफ्तार
बिहार में सारण जिला पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के नगरा ओपी क्षेत्र के नगरा बाजार इलाके में एक वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
राहुल गांधी को लेकर SC के फैसले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- सत्य को कभी पराजित नहीं किया जा सकता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिलने के बाद बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन उसे पराजित नहीं किया जा सकता।
पुलिस की बड़ी कार्रवाईः NIA ने PFI से कनेक्शन को लेकर दो युवकों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
बिहार के मोतिहारी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एनआईए और मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पूर्व में एनआईए द्वारा गिरफ्त सुलतान उस्मान की निशानदेही पर टीम ने चकिया से दो युवकों को पकड़ा गया है। वहीं युवकों के पास से हथियार भी बरामद होने की सूचना है
समस्तीपुर में दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत, शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा
बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के मगरदही मोहल्ले में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान में शौचालय की टंकी का सैंटरिंग खोलने के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।