Bihar Top 10 News: सम्राट चौधरी का CM नीतीश पर हमला तो शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों से किया ये अनुरोध
Monday, Jul 31, 2023-06:26 AM (IST)

पटना: बिहार में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है और देश घूमने चले हैं। वहीं, दूसरी ओर बिहार के शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासन द्वारा सरकारी स्कूलों के नियमित निरीक्षण से मिले नतीजों से उत्साहित होकर सभी जिलाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों की ‘निगरानी' को नियमित अभ्यास बनाने का अनुरोध किया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
कटिहार गोलीकांड को लेकर सम्राट चौधरी का CM पर निशाना, कहा- नीतीश कुमार से अब नहीं संभल रहा बिहार
बिहार में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है और देश घूमने चले हैं।
बिहार के शिक्षा विभाग का जिलाधिकारियों से अनुरोध- सरकारी स्कूलों का नियमित तौर पर करें निरीक्षण
बिहार के शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासन द्वारा सरकारी स्कूलों के नियमित निरीक्षण से मिले नतीजों से उत्साहित होकर सभी जिलाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों की ‘निगरानी' को नियमित अभ्यास बनाने का अनुरोध किया है।
बिहार के शिक्षा विभाग का जिलाधिकारियों से अनुरोध- सरकारी स्कूलों का नियमित तौर पर करें निरीक्षण
बिहार के शिक्षा विभाग ने जिला प्रशासन द्वारा सरकारी स्कूलों के नियमित निरीक्षण से मिले नतीजों से उत्साहित होकर सभी जिलाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों की ‘निगरानी' को नियमित अभ्यास बनाने का अनुरोध किया है।
"बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट" के नारों के साथ आज हुई अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठकः चिराग पासवान
बिहार की राजधानी पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में अति पिछड़ा जाति का मिशन 2024-2025 समारोह मनाया गया। इस मौके पर अति पिछड़ी जाति से आने वाले कई जाति के लोग समारोह में शामिल हुए।
Bihar News: जदयू के कई पूर्व सांसद, विधायक और विधान पार्षदों ने नीतीश कुमार से की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर रविवार के दिन एक अणे मार्ग पर जदयू के कई पूर्व सांसद, विधायक और विधान पार्षद पहुंचे। इस दौरान सभी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई।
कटिहार में गोलीबारी से हुई मौत मामले की हो उच्च स्तरीय न्यायिक जांच: भाकपा माले-लिबरेशन
बिहार की नीतीश कुमार सरकार का बाहर से समर्थन कर रही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)-लिबरेशन ने शनिवार को कटिहार जिला प्रशासन के उस दावे को खारिज कर दिया जिसके मुताबिक इस सप्ताह के शुरुआत में पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत नहीं हुई है।
BJP द्वारा जारी केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची पर JDU का तंज- बिहार इकाई के नेताओं को दिखाई गई हैसियत
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की और से जारी केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची में बिहार से सिर्फ एक नाम होने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जेपी नड्डा की नई टीम में जिस तरह से बिहार की जमकर उपेक्षा की गई है उससे साफ पता चलता है केंद्रीय नेतृत्व यहां के नेताओं को नेतृत्व करने लायक समझता ही नहीं है।
Kaimur News: ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, इलाके में तनाव, डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा
बिहार में कैमूर जिले के भभुआ शहर के पुरानी चौक पर मुहर्रम में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प हो गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। वहीं इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाला और माहौल को शांत कराया गया।
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में CBI ने दर्ज की नई प्राथमिकी, फर्जी मां-पिता को सौंप दी गई थी नाबालिग
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह कांड में एक लड़की के लापता होने के मामले में नई प्राथमिकी दर्ज की है, जिसे फर्जी दास्तेवेजों के आधार पर वर्ष 2015 में उसके माता-पिता के पास भेजने की जानकारी दी गई थी।
Bhagalpur News: मुहर्रम जुलूस के दौरान बम फोड़ने से लड़की घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बिहार में भागलपुर जिले में मुहरर्म के ताजिया जुलूस के दौरान बमबाजी में एक लड़की घायल घायल हो गई और इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बाजार को बंद करा दिया।