Bihar Top 10 News: 'अटल पार्क' का नाम बदलने पर गरमाई बिहार की सियासत तो लालू यादव ने SC में दाखिल किया जवाब
Tuesday, Aug 22, 2023-05:42 AM (IST)

पटना: बिहार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने विभाग के कामों के प्रति एक्टिव दिख रहे हैं। मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा लगातार पटना के पार्कों का सौन्दर्यकरण और लोकार्पण का काम किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज उच्चतम न्यायालय में चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। लालू यादव ने खराब स्वास्थ्य, बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहा कि हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
तेजप्रताप ने 'अटल पार्क' का नाम बदलकर किया 'कोकोनट पार्क', BJP ने बोला हमला तो JDU ने दी सफाई
बिहार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने विभाग के कामों के प्रति एक्टिव दिख रहे हैं। मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा लगातार पटना के पार्कों का सौन्दर्यकरण और लोकार्पण का काम किया जा रहा है।
चारा घोटाला: लालू यादव ने SC में दाखिल किया जवाब, खराब स्वास्थ्य व बढ़ती उम्र का दिया हवाला
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज उच्चतम न्यायालय में चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। लालू यादव ने खराब स्वास्थ्य, बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहा कि हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा।
CM नीतीश की अध्यक्षता में हुई बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के Senate की प्रथम बैठक
मुख्यमंत्री- सह- कुलाधिपति बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के सीनेट की प्रथम बैठक हुई।
पहली बार बिहार में देखा गया दुर्लभ 'टाइटलर लीफ वार्बलर' पक्षी, जानिए इसकी खासियत
बिहार में पहली बार दुर्लभ पक्षी ‘टाइटलर्स लीफ वार्बलर' को देखा गया है। बिहार के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्यजीव वार्डन पीके गुप्ता ने कहा कि तुलनात्मक रूप से लंबी और पतली चोंच वाला मध्यम आकार के ‘लीफ वार्बलर' को हाल में भागलपुर जिले के ‘बर्ड रिंगिंग' स्टेशन सुंदरवन में देखा गया
मुजफ्फरपुर के एक रेस्तरां में अज्ञात बदमाशों ने की गोलीबारी, लोगों ने छिपकर बचाई जान
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्तरां में शनिवार की रात मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चलाईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नीतीश प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे लेकिन बिहार की कानून-व्यवस्था नहीं संभाल सकते, BJP का हमला
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में हाल में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन अपने राज्य की कानून-व्यवस्था भी नहीं संभाल पा रहे हैं।
मंत्री अश्विनी चौबे के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया "Dancer"... नीतीश सरकार पर भी करारा हमला
केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कांग्रेस पर जोरदार हमले करते हुए राहुल गांधी को डांसर करार दे डाला। साथ ही कहा कि ये लेह में जाकर डांस कर रहे है। इनको किसानों से कोई मतलब तो है नहीं, ये मटर को दाल और मिर्च को मूली बोलते हैं।
बिहार जाली नोट मामला: NIA अदालत ने मुख्य आरोपी को 5 साल के कठोर कारावास की सुनाई सजा
बिहार की एक विशेष एनआईए अदालत ने पूर्वी चंपारण जाली नोट मामले के एक मुख्य आरोपी को 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोहनपुर गांव निवासी रईसुद्दीन पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
सावन की सातवीं सोमबारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, नाग पंचमी बना दुर्लभ संयोग
उत्तर बिहार के बाबाधाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सावन की सातवीं सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कांवरिया पहलेजा घाट से जलबोझी करके आए।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य पूरा करने में बिहार सरकार विफल, सुशील मोदी का आरोप
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ग्रामीण गरीबों को मकान देने की केंद्र सरकार की योजनाएं लागू करने में विफल रही और नए लक्ष्य निर्धारित करने की मांग केवल विफलता पर पर्दा डालने के के लिए की जा रही है।