Bihar Top 10 News: लैंड फाॅर जाॅब मामले में लालू परिवार को मिली बेल तो प्रश्नपत्र लीक होने के कारण पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द

Wednesday, Oct 04, 2023-07:49 PM (IST)

पटना: दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव(Lalu yadav) और उनके परिवार को जमानत दिए जाने पर राजद एमएलसी कारी सोहैब ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है। वहीं, दूसरी ओर ‘सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल' (सीएसबीसी) ने प्रश्नपत्र लीक होने के कारण एक अक्टूबर को आयोजित बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मंगलवार को रद्द कर दी। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Land For Job Scam: लालू परिवार को कोर्ट ने दी जमानत, RJD MLC बोले- आज एक महत्वपूर्ण दिन
 दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव(Lalu yadav) और उनके परिवार को जमानत दिए जाने पर राजद एमएलसी कारी सोहैब ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है।

Bihar News: प्रश्नपत्र लीक होने के कारण पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द, नकल करते पकड़े गए थे उम्मीदवार
‘सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल' (सीएसबीसी) ने प्रश्नपत्र लीक होने के कारण एक अक्टूबर को आयोजित बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मंगलवार को रद्द कर दी।

फिल्मी स्टाइल में हाथ में हथियार लेकर अस्‍पताल पहुंचे JDU विधायक, पिस्टल देख सहमे लोग
भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopal Mandal) हाथ में रिवाल्वर लिए अस्पताल पहुंच गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं, विधायक के हाथ में पिस्टल देखकर लोग सकते में आ गए।

1931 में यादवों की संख्या 4% थी तो 2022 में 14% कैसे हो गई?, जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर मांझी का सवाल
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी का ने बड़ा बयान दिया है। जीतन राम मांझी ने जाति आधारित गणना के सर्वे रिपोर्ट पर कहा कि 1931 में यादवों की संख्या 4% थी तो 2022 में यादवों की संख्या 14% कैसे हो गई। साथ ही साथ जीतन राम मांझी ने कहा कि जब यादवों की संख्या बढ़ गई तो अन्य जातियों की संख्या घट क्यों गई।

मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार बोले- शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही पुलिस
बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने और लगातार पुलिस और मद्य निषेध पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं पर कार्रवाई किए जाने पर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शुरू से ही हम लोगों ने नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

‘Newsclick' के ख़िलाफ कार्रवाई लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की घबराहट को दर्शाती हैः महागठबंधन
बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेताओं ने चीन समर्थक प्रचार के लिए धन लेने के आरोप में समाचार पोर्टल ‘न्यूज़क्लिक' के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए दावा किया कि इस कदम ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘घबराहट' को उजागर कर दिया है।

जाति आधारित गणना से पता चलता है कि ‘‘80 प्रतिशत'' हमारे समर्थक हैं: सम्राट चौधरी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक दिन पहले प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार द्वारा जारी जाति आधारित गणना के बारे में कहा कि इसके निष्कर्षों के अनुसार ‘‘80 प्रतिशत उनकी पार्टी के समर्थक'' हैं।

7 अक्टूबर को बिहार में पहले ट्रैवल और टूरिज्म फेयर का होगा शुभारंभ, देश-विदेश के कई प्रतिनिधि होंगे शामिल
पटना में पहली बार ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का शुभारंभ सात अक्टूबर को ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, गांधी मैदान में होगा।

Bihar News: बैठक में दलों ने जाति आधारित गणना रिपोर्ट में विसंगतियों और गायब विवरणों पर जताई चिंता
बिहार के राजनीतिक दलों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में बहुचर्चित जाति आधारित गणना की रिपोर्ट में विसंगतियों और गायब विवरणों पर चिंता जताई। बैठक के दौरान जहां सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेताओं ने मुख्यमंत्री को उनकी सरकार द्वारा किए गए इस विशाल कार्य के पूरा होने पर बधाई दी।

Bihar News: CBI कोर्ट से लालू परिवार को जमानत मिलने के बाद RJD-JDU के नेताओं में खुशी की लहर
 लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं। सीबीआई कोर्ट ने 50 हजार मुचलका पर उन्हें जमानत दे दी है। जिसके बाद राजद के साथ जदयू खेमे के नेताओं में विशेष खुशी नजर आ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static