Bihar Top 10 News: मणिपुर हिंसा व डोमिसाइल नीति के विरोध में JAP का आंदोलन तो विजय चौधरी का केंद्र पर हमला

Monday, Jul 24, 2023-05:58 AM (IST)

पटना: मणिपुर में हुई हिंसा, बिहार में नई शिक्षक नियमावली और महंगाई के विरोध में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार में रेल रोको अभियान के तहत पटना के सचिवालय हाल्ट में रेलवे पटरी पर उतरते हुए रेल आवागमन को अवरुद्ध कर दिया। वहीं, दूसरी ओर बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान विजय चौधरी ने केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। विजय चौधरी ने कहा कि यह बहुत आश्चर्य की बात है कि पूरे देश में गरीबी रेखा दूर करने में बिहार सबसे अव्वल स्थान पर रहा है और भाजपा के नेता इस पर गर्व महसूस नहीं कर रहे हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

मणिपुर हिंसा और नई शिक्षक नियमावली के विरोध में JAP का आंदोलन, ट्रेनें रोक सरकार के खिलाफ लगाए नारे
मणिपुर में हुई हिंसा, बिहार में नई शिक्षक नियमावली और महंगाई के विरोध में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार में रेल रोको अभियान के तहत पटना के सचिवालय हाल्ट में रेलवे पटरी पर उतरते हुए रेल आवागमन को अवरुद्ध कर दिया।

मणिपुर हिंसा को लेकर विजय चौधरी ने किया केंद्र सरकार का घेराव, कहा- वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत
बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान विजय चौधरी ने केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। विजय चौधरी ने कहा कि यह बहुत आश्चर्य की बात है कि पूरे देश में गरीबी रेखा दूर करने में बिहार सबसे अव्वल स्थान पर रहा है और भाजपा के नेता इस पर गर्व महसूस नहीं कर रहे हैं।

Saran News: छपरा में ट्रेन से गिरकर पुलिस जवान की मौत, पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा
बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के यार्ड के समीप रविवार को ट्रेन से गिरकर सीवान राजकीय रेल थाना में पदस्थापित जवान की मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना मिलते ही सीवान और छपरा में पदस्थापित सहकर्मी पुलिसकर्मियों में कोहराम मच गया।

एक्शन में बिहार का शिक्षा विभाग: SCERT के निदेशक सहित सभी अधिकारियों का रोका वेतन
बिहार में नई भर्तियों सहित शिक्षकों के लिए चल रहे प्रशिक्षण की गति से असंतुष्ट प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है।

वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस से घर-घर संकल्प अभियान चलाएगा VIP: मुकेश सहनी
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस यानि 25 जुलाई से तीन राज्यों की यात्रा पर निकलेंगे। 100 दिनों की इस यात्रा में सहनी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के 80 जिलों में पहुंचेगे। इसकी घोषणा सहनी रविवार को एक प्रेस वार्ता में की।

‘नालंदा महाविहार' के आसपास अतिक्रमण को लेकर एएसआई ने बिहार सरकार को लिखा पत्र
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने बिहार के नालंदा जिले में विश्व धरोहर स्थल ‘नालंदा महाविहार' के आसपास अतिक्रमण और इसके प्रति स्थानीय प्रशासन की कथित ‘उदासीनता' को लेकर बिहार सरकार को पत्र लिखा है।

मणिपुर हिंसा को लेकर विजय चौधरी ने किया केंद्र सरकार का घेराव, कहा- वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत
बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान विजय चौधरी ने केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। विजय चौधरी ने कहा कि यह बहुत आश्चर्य की बात है कि पूरे देश में गरीबी रेखा दूर करने में बिहार सबसे अव्वल स्थान पर रहा है और भाजपा के नेता इस पर गर्व महसूस नहीं कर रहे हैं।

Bihar Politics: चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- नीतीश कुमार की सरकार तानाशाही जैसी चल रही
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे। चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा एनडीए में लोजपा (रामविलास ) है, औपचारिक घोषणा की है।

उत्पाद विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख रुपए की विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने 216 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

Bhojpur News: मां ने थप्पड़ मारा तो गुस्से में आकर किशोरी ने खा लिया जहर...हालत गंभीर
बिहार के भोजपुर जिले में एक 15 वर्षीय किशोरी ने मां के डांटने के बाद गुस्से में आकर जहर खा लिया।  जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static