Bihar Top 10 News: जाति जनगणना को वैध ठहराने संबंधी याचिका पर आज होगी सुनवाई तो अश्विनी चौबे का ‘INDIA’ पर तंज
Monday, Aug 07, 2023-05:45 AM (IST)

पटना: बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण की वैधता को बरकरार रखने के पटना उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने संबंधी याचिका पर उच्चतम न्यायालय सोमवार को सुनवाई करेगा। वहीं, दूसरी ओर बिहार के बक्सर जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी फैसला नहीं दिया है, अभी रोका है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
Bihar Caste Census: जाति जनगणना को वैध ठहराने संबंधी याचिका पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण की वैधता को बरकरार रखने के पटना उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने संबंधी याचिका पर उच्चतम न्यायालय सोमवार को सुनवाई करेगा। उच्च न्यायालय ने सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं एक अगस्त को खारिज कर दी थी। इस सर्वेक्षण का आदेश पिछले साल दिया गया था और यह इस साल शुरू कर दिया गया।
अश्विनी चौबे ने ‘INDIA’ पर कसा तंज, कहा- ना लूटेंगे ना लूटने देंगे, लूट की छूट किसी को नहीं
बिहार के बक्सर जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी फैसला नहीं दिया है, अभी रोका है।
Bihar News: अब गैंडों के संरक्षण के लिए ‘राइनो टास्क फोर्स' का गठन करेगी बिहार सरकार
बिहार में बाघों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि के बाद, राज्य सरकार अब गैंडों के संरक्षण के लिए ‘राइनो टास्क फोर्स' गठित करने की तैयारी कर रही है। अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्यजीव वार्डन पीके गुप्ता ने बताया कि मौजूदा समय में पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मिकी बाघ अभयारण्य (वीटीआर) में केवल एक गैंडा और पटना चिड़ियाघर में 14 गैंडे हैं।
जमुई व सिमुलतल्ला स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए हुआ शिलान्यास, चिराग ने PM मोदी का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के भर में कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की रविवार को आधारशिलाएं रखीं। इनमें बिहार के 49 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। वहीं जमुई जिले में स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के लिए लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री का आभार जताया।
Amrit Bharat Station Scheme: बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, PM मोदी ने रखी पुनर्विकास की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के भर में कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की रविवार को आधारशिलाएं रखीं। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत विकसित किए जाने वाले ये स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में फैले हैं। इनमें बिहार के 49 स्टेशन शामिल हैं।
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- हमें भरोसा है कि नीतीश सरकार में पार्टी को मिलेगी समुचित भागीदारी
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी को भरोसा है कि नीतीश कुमार सरकार में पार्टी को ‘‘समुचित भागीदारी'' मिलेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मानहानि के मामले में दोषसिद्धि स्थगित करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंह ने संवाददाताओं के समक्ष यह भरोसा व्यक्त किया।
आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना के तत्कालीन DCO एवं उनकी मृत पत्नी के खिलाफ आरोप पत्र दायर
बिहार राज्य सतकर्ता अन्वेषण ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना के तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार झा और उनकी मृत पत्नी के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।
गैर नियोजित शिक्षकों की बाधाएं दूर करेगी बिहार सरकार, महागठबंधन की बैठक में नियुक्ति पर फैसला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन' के घटकों के साथ शनिवार को हजारों गैर नियोजित शिक्षकों को नियमित करने के मुद्दे पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री आवास में बंद दरवाजे में हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कुछ कैबिनेट मंत्रियों और ‘महागठबंधन' के सभी घटकों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
तेजस्वी का केंद्र सरकार पर आरोप- विपक्ष के नेताओं को किया जा रहा परेशान, लेकिन जो लड़ेगा वही जीतेगा
बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, जो लड़ता है वही जीतता है।
Bihar Politics: सुशील मोदी ने कहा- लालू-राहुल की भेंट JDU को किनारे लगाने के संकेत
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की भेंट, बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को किनारे लगाने का संकेत है।