Bihar Top 10 News: ED ने लालू परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति की अटैच तो पटना में बदमाशों ने पार्षद पति पर की अंधाधुंध फायरिंग
Tuesday, Aug 01, 2023-06:26 AM (IST)

पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव की संपत्ति अटैच कर ली है। ईडी ने बिहार और गाजियाबाद स्थित लालू परिवार की 6 करोड़ 2 लाख की संपत्ति अटैच की है। वहीं, दूसरी ओर बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं वे आमजन के साथ-साथ नेताओं को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां सोमवार सुबह बदमाशों ने पार्षद पति एवं भाजपा कार्यकर्ता नीलेश यादव उर्फ नीलेश मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
लैंड फॉर जॉब केस में ED की बड़ी कार्रवाई, लालू परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति अटैच
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव की संपत्ति अटैच कर ली है। ईडी ने बिहार और गाजियाबाद स्थित लालू परिवार की 6 करोड़ 2 लाख की संपत्ति अटैच की है।
Bihar Crime: पटना में बदमाशों ने पार्षद पति पर की अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर; इलाके में दहशत का माहौल
बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं वे आमजन के साथ-साथ नेताओं को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां सोमवार सुबह बदमाशों ने पार्षद पति एवं भाजपा कार्यकर्ता नीलेश यादव उर्फ नीलेश मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
"नीतीश की गोद में जा बैठे हैं लालू"... सम्राट चौधरी ने पूछा- NDA से कितनी हार चुकी RJD, याद भी है?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का अपना वोट बैंक क्या है यह उनको पता चल गया है।
Lok Sabha Election 2024: इस बार NDA बनाम INDIA की लड़ाई...क्या नीतीश-तेजस्वी का पलड़ा होगा भारी या BJP मार लेगी बाजी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महज कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने जहां अपने NDA का विस्तार किया है तो वहीं नीतीश कुमार के अथक प्रयास के बाद एक नए गठबंधन का स्वरूप सबके सामने आया है। 26 दलों के इस नए गठबंधन का नाम ‘INDIA’ है। इस गठबंधन में बिहार की मुख्य पार्टी जदयू और राजद भी शामिल है।
जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस ने तोड़ा सिग्नल: ट्रेन का लोको पायलट व सहायक लोको पायलट निलंबित, उच्च स्तरीय जांच के आदेश
जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस के बिहार के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर रुकने के बजाय सिग्नल को तोड़कर आगे बढ़ने के मामले में ट्रेन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को निलंबित कर दिया गया है।
Bihar: BJP नेता की मौत की CBI जांच कराने संबंधी याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उस जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया जिसमें पटना में 13 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की मौत की घटना की शीर्ष अदालत के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की अध्यक्षता में एसआईटी जांच कराए जाने का अनुरोध किया गया है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने याचिकाकर्ता को पटना उच्च न्यायालय का रुख करने को कहा।
भोजपुर में टला बड़ा रेल हादसा: पार्सल गाड़ी का कपलिंग टूटने से मची अफरा-तफरी, डाउन लाइन पर परिचालन बाधित
बिहार के भोजपुर जिले एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, जिले के बिहिया रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन पर तेज गति से आ रही एक पार्सल गाड़ी का कपलिंग टूट गया, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
Hajipur Loksabha Seat को लेकर चाचा-भतीजा आमने-सामने, पारस-चिराग के विवाद ने बढ़ाई BJP की टेंशन!
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिसात बिछने लगी है. मोदी विरोधी दल एकजुट हो रहे हैं तो एनडीए का भी दायरा बढ़ रहा है। बिहार एनडीए में अब उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की वापसी हो चुकी है, हालांकि सीटों को लेकर चिराग और उनके चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बीच हाजीपुर सीट को लेकर तनातनी अभी तक जारी है।
निषादों की राजधानी मुजफ्फरपुर में गरजे सहनी, कहा- हनुमान जी की तरह पहचाननी होगी अपनी शक्ति
'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी अपने निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में निषादों की राजधानी मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान प्रत्येक तय स्थल पर हजारों को भीड़ उनके स्वागत के लिए खड़ी दिखी।
Lok Sabha Election 2024: NDA में सीट शेयरिंग पर बन गई बात! मुकेश सहनी के लिए क्या है बीजेपी का प्लान?
2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की रणनीति को लेकर मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने कहा कि 2024 चुनाव कोई भी स्पष्ट विजेता नहीं है। निषाद समाज को आरक्षण मिलने के बाद ही गठबंधन पर फैसला करेंगे।