Bihar Top 10 News: लाठीचार्ज को लेकर BJP ने चलाया 'हस्ताक्षर अभियान' तो विपुल एम पंचोली बने पटना HC के नए जज

Tuesday, Jul 25, 2023-06:15 AM (IST)

पटना: 13 जुलाई को पटना में बिहार विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी आज से पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान शुरू करने करने जा रही है। वहीं, दूसरी ओर बिहार के पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में किया गया। इस दौरान विपुल मनुभाई पंचोली ने न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

पटना में हुए लाठीचार्ज को लेकर 'हस्ताक्षर अभियान' चला रही BJP, राजद बोली- राज्य को बदनाम करने की कर रहे कोशिश
13 जुलाई को पटना में बिहार विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी आज से पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान शुरू करने करने जा रही है।

Bihar News: विपुल मनुभाई पंचोली बने पटना HC के नए न्यायाधीश, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ने दिलाई शपथ
 बिहार के पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में किया गया। इस दौरान विपुल मनुभाई पंचोली ने न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

"नीतीश कुमार के दिन खत्म हो चुके हैं"... कुशवाहा बोले- महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से बेचैन रहते हैं CM
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

चाचा-भतीजे के बीच जुबानी जंग जारी, चिराग ने चाचा पारस पर लगाया NDA की छवि खराब करने का आरोप
लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में उनके प्रवेश पर सवाल उठाकर राजग की छवि खराब करने का आरोप लगाया।

PK का RJD पर तंज- लोकसभा के 543 सांसदों में राजद के Zero सांसद, खुद का ठिकाना तलाशें
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा के 543 सांसदों में से राजद के जीरो सांसद हैं।

25-27 जुलाई तक पटना में आयोजित होगा 'अमृत युवा कलोत्सव 2023-24', राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर करेंगे उद्घाटन
चेन्नई, इम्फाल, भोपाल, जम्मू, लखनऊ, मुम्बई, उडुपी, दिल्ली, वाराणसी, गंगटोक, अगरतला, रायपुर, पुदुचेरी, बोकारो, चंडीगढ़ और श्रीनगर के बाद अब पटना में आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए, संगीत नाटक अकादमी ने देश की असंख्य प्रदर्शन कला शैलियों, परम्पराओं और अभिव्यक्तियों की निरंतरता को प्रदर्शित करने वाली एक उत्सव श्रृंखला की परिकल्पना की है, जिसे 'अमृत युवा कलोत्सव' नाम दिया गया है।

Gaya Accident: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 3 लोगों की मौत, ड्राइवर की हालत नाजुक
बिहार के गया जिल में सोमवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां स्कॉर्पियो के पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

नेपाल के रास्ते दूसरी बार भारत में अवैध घुसपैठ करने वाले 2 चीनी नागरिक गिरफ्तार
 भारत की सीमा में अवैध घुसपैठ करने के आरोप में आव्रजन अधिकारियों ने बिहार में दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है । ये दोनों  एक महीने से कम समय में दूसरी बार नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पटना में अपराधियों का तांडवः युवक को दिनदहाड़े 5 गोलियां मारकर हुए फरार, इलाके में हड़कंप
बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। आए दिन बेखौफ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देकर फरार होते जा रहे है

तीसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
आज सावन का तीसरा सोमवार है, जिसमें कई शुभ योग बन रहे हैं। इन शुभ योग में किए गए पूजा-व्रत और उपाय से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static