Bihar Top 10 News: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में 30 बच्चों से भरी नाव पलटी तो नित्यानंद राय ने विपक्षी गठबंधन को बताया ''घमंडिया''
Thursday, Sep 14, 2023-06:08 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में पलट गई। नाव में 30 से अधिक बच्चे सवार थे, जिनमें से 20 को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। जबकि करीब एक दर्जन बच्चे अभी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्षी दलों के 'इंडिया गठबंधन' पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'इंडिया' एक घमंडिया गठबंधन है। जिसमें सभी नेता घमंड में चूर हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर....
मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसाः बागमती नदी में 30 बच्चों से भरी नाव पलटी
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में पलट गई। नाव में 30 से अधिक बच्चे सवार थे, जिनमें से 20 को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। जबकि करीब एक दर्जन बच्चे अभी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
नित्यानंद राय ने विपक्षी गठबंधन को बताया 'घमंडिया'
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने विपक्षी दलों के 'इंडिया गठबंधन' पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'इंडिया' एक घमंडिया गठबंधन है। जिसमें सभी नेता घमंड में चूर हैं।
स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल महतो के निधन पर CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल महतो के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में मोती लाल महतो जी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
CM नीतीश ने मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में ऑपरेशन थियेटर का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में बुद्धा ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू आदि का निरीक्षण किया और मरीजों को दी जानेवाली स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली।
गिरफ्तारी के बाद राधाचरण सेठ को MP MLA कोर्ट में किया गया पेश
बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर आरा से गिरफ्तार हुए जेडीयू के एमएलसी (JDU MLC) राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) को पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी पीएमएल एक्ट के तहत हुई है।
डेंगू को लेकर बक्सर जिला प्रशासन अलर्ट
बिहार में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिसके मद्देनजर प्रत्येक जिलों में इसके प्रति स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरतनी शुरू कर दी गई है। ताकि सूबे में डेंगू के मरीजों को इलाज के अभाव से अपनी जान गंवानी न पड़े। इसी कड़ी में बुधवार को बक्सर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
सनातन धर्म पर स्टालिन के दिए विवादित बयान पर बोले चिराग- सनातन पर बोलने का किसी को नहीं अधिकार
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सनातन पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के दिए विवादित बयान पर कहा कि सनातन धर्म पर बोलने का किसी को अधिकार नहीं है। किसी के भावना को ठेस पहुंचाना नहीं चाहिए।
'हिंदुओं को अपने धर्म के लिए खुद ही खड़ा होना होगा'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने दिल्ली में 'इंडिया' कॉर्डिनेशन की हुई पहली बैठक पर हमला करते हुए कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की मीटिंग हिन्दुओं को तबाह बर्बाद और एक तरह से मिटा देने की मीटिंग है, ये तो तमिलनाडु के मंत्री ने कह ही दिया कि इंडिया गठबंधन हिंदुओं को तबाह करने वाला गठबंधन है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मंत्री ने अपने बयान से यह बात जाहिर कर ही दिया। इस बात पर 10 दिन हो गए राहुल गांधी का मुंह तक नहीं खुला है, ना ही किसी इंडिया गठबंधन के नेताओं का। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपने धर्म के लिए खुद ही खड़ा होना होगा।
Bihar Police Job 2023: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी
बिहार पुलिस में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21391 पदों पर होने वाली नियुक्ति सके लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। भर्ती की लिखित परीक्षा अक्टूबर में 1, 7 और 15 तारीख को होनी है।
19 घंटे की पूछताछ के बाद JDU MLC को ED ने किया गिरफ्तार
जेडीयू (JDU) एमएलसी राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) के कई ठिकानों पर ईडी (ED) की टीम ने बुधवार को छापेमारी की और 19 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वही, राधाचरण सेठ से टीम ने गुप्त स्थान पर पूछताछ की और बुधवार की देर रात उन्हें पटना लाई।