Bihar Top 10 News: CM ने जेपी गंगा पथ का भद्रघाट तक किया निरीक्षण तो नीतीश कुमार पर भड़के सुशील मोदी

Sunday, Aug 13, 2023-06:37 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जेपी गंगा पथ का भद्रघाट तक निरीक्षण किया। नीतीश कुमार ने इस दौरान गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का भी जायजा लिया। वहीं, दरभंगा एम्स को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज है। वही अब राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया और कहा कि सीएम नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बिहार में दूसरा एम्स बने। अगर दूसरा एम्स बनेगा तो नीतीश कुमार की जगह नरेंद्र मोदी की जय जय कार होगी। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

CM नीतीश ने जेपी गंगा पथ का भद्रघाट तक किया निरीक्षण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जेपी गंगा पथ का भद्रघाट तक निरीक्षण किया। नीतीश कुमार ने इस दौरान गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का भी जायजा लिया।

राहुल ही होंगे पीएम-पद के अघोषित उम्मीदवार, नीतीश का टूटा सपना: सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की बंगलुरू बैठक से लेकर लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने तक के घटनाक्रम से यह साफ है कि विपक्ष की ओर से कांग्रेस के राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री-पद के अघोषित उम्मीदवार होंगे और नीतीश कुमार का सपना टूट जाएगा।

"प्रधानमंत्री द्वारा दरभंगा में एम्स का उल्लेख करना सरासर झूठ"
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं और खुद को ‘महाराजा' के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।

बिहार पुलिस के 4 अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक 2023 से किया गया सम्मानित
आपराधिक मामलों में बेहतर अनुसंधान के लिए बिहार पुलिस के 4 अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक 2023 से सम्मानित किया गया है।

Bihar Politics: CM नीतीश पर भड़के सुशील मोदी
दरभंगा एम्स को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज है। वही अब राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया और कहा कि सीएम नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बिहार में दूसरा एम्स बने। अगर दूसरा एम्स बनेगा तो नीतीश कुमार की जगह नरेंद्र मोदी की जय जय कार होगी।

विजय चौधरी ने विपक्षी दलों के आरोपों का किया खंडन, कहा- बिहार में अपराध पूरी तरह नियंत्रित
बिहार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्षी दलों के सूबे में जंगलराज पार्ट 2 आ जाने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध पूरी तरह नियंत्रण में है और यहां सुशासन का राज है। 

पटना में बीच सड़क नर्स की हत्या
राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार को हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां कंकड़बाग के साईं नेत्रालय के समीप एक सनकी इंजीनियर पति ने अपनी नर्स पत्नी की बीच सड़क चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

पटना से पूर्णिया जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त...एक की मौत
बिहार के सुपौल जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां पटना से पूर्णिया जा रही एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि अन्य 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 50 यात्री सवार थे।

Bihar Politics: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी बोले- 2025 में बिहार की सत्ता में परिवर्तन होना तय
सारण से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने सदन में राहुल गांधी द्वारा फ्लाइंग किस मामले पर कहा कि राहुल गांधी को मेडिकल जांच की जरूरत है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पूर्व भी राहुल गांधी सदन में ऐसा कर चुके हैं। 

पटना के गांधी मैदान में हुई स्वतंत्रता दिवस की फाइनल परेड
जधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 15 अगस्त के दिन झंडोतोलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोतोलन करेंगे। वहीं, 15 अगस्त के दिन कैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होगा और वह  कैसे झंडा उत्तोलन करेंगे? इसकी तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा समेत कई वरीय अधिकारियों ने गांधी मैदान में रविवार को आखरी परेड का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static