Bihar Top 10 News: CM नीतीश ने PM मोदी पर साधा निशाना तो आनंद मोहन की रिहाई मामले में सुनवाई टली
Friday, Aug 11, 2023-06:32 PM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) ने शुक्रवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ प्रचार करते हैं न कि कोई काम करते हैं। वहीं, पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई मामले में अब अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को एडिशनल काउंटर एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके लिए कोर्ट ने सरकार को 2 सप्ताह का समय दिया है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
CM नीतीश ने PM मोदी पर साधा निशाना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) ने शुक्रवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ प्रचार करते हैं न कि कोई काम करते हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि इधर सदन चलता है और प्रधानमंत्री बाहर घूमते रहते हैं।
Bihar Politics: भाई वीरेंद्र ने विजय सिन्हा को कहा उल्लू
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha)के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में जंगलराज पार्ट 2 आ गया है। इस पर पलटवार करते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र (Brother Virendra) ने कहा कि बीजेपी नेता विजय सिन्हा को कुछ दिखता है। उल्लू को कब दिखता है, आप ही बताइए। जिस तरह उल्लू को रात में दिखाई देता है। वहीं कुछ लोग उल्लू है, उन्हें रात में ही दिखाई देता है।
आनंद मोहन की रिहाई मामले में अब 26 सितंबर को होगी सुनवाई
पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई मामले में अब अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को एडिशनल काउंटर एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके लिए कोर्ट ने सरकार को 2 सप्ताह का समय दिया है।
'विपक्षी एकता की मजबूती देखकर डर गए हैं PM'
गुरुवार (10 अगस्त) को सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष के लिए 'घमंडिया' शब्द का इस्तेमाल किया था। इस पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री से इस तरह की उम्मीद नहीं थी। देश के लोग उनको कुछ सुनना चाहते थे, लेकिन उन्होंने सदन में इस तरह की बात करके देश के लोगों को निराश किया हैं। उनको मणिपुर के मुद्दे पर कुछ बोलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने सदन में चौके और छक्के की बात की।
"NDA के कई घटक जो भय के कारण BJP के साथ हैं...वे चुनाव के समय बदल लेंगे पाला"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई घटक "भय के कारण" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ हैं और वे चुनाव के समय पाला बदलेंगे। जनता दल (यूनाइटेड) नेता नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' के प्रमुख वास्तुकारों में से एक हैं।
किसानों के बैंक खातों में सेंध लगाने वाले 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार
बिहार के नालंदा जिला की पुलिस ने ई-केवाईसी के माध्यम से किसानों के आधार संबंधित बायोमेट्रिक पहचान की चोरी कर उनके बैंक खातों में सेंध लगाने वाले आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Bihar Flood: पटना में उफान पर गंगा नदी...पानी में डूबे कई घाट
बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। वहीं, लगातार बारिश से पटना में गंगा नदी उफान पर है। गंगा नदी विकराल रूप धारण कर घाटों तक पहुंच गई है। पटना सिटी के आलमगंज स्थित भद्र घाट की सीढ़ियां डूब गई हैं।
CM नीतीश ने शहीद दिवस पर अमर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
शहीद दिवस के अवसर पर 11 अगस्त 1942 को आजादी के मतवाले सात अमर शहीद यथा उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानन्द सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवी प्रसाद चौधरी, राजेन्द्र सिंह, राम गोविन्द सिंह की दी गई कुर्बानियों को याद किया गया और उन्हें शत्-शत् नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
"बिहार में मुसलमानों की हालत सबसे खराब"
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर दलितों और मुसलमानों की उपेक्षा करने को लेकर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में आज दलितों के बाद मुसलमानों की हालत सबसे खराब है पर कोई इस पर बात नहीं कर रहा है।
अपना-अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए 24 दल कर रहे नरेंद्र मोदी का विरोधः सुशील मोदी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जैसी 24 पार्टियां सिर्फ परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार को बचाने के लिए मोर्चा बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रही हैं और उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है।