Bihar Top 10 News: आज प्रेस वार्ता करेंगे VIP प्रमुख मुकेश सहनी तो ललन सिंह ने मणिपुर की घटना को बताया शर्मसार

Sunday, Jul 23, 2023-06:29 AM (IST)

Bihar Top 10 News: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी रविवार को प्रेस वार्ता करेंगे, जिसमें वे पार्टी के भविष्य की रणनीति का खुलासा कर सकते हैं। वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मणिपुर घटना को शर्मसार करने वाला बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार वहां है और 77 दिन के बाद जब वीडियो वायरल होती है। इसके बाद इस घटना की जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को होती है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

कल प्रेस वार्ता करेंगे VIP प्रमुख मुकेश सहनी
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी कल यानी रविवार को प्रेस वार्ता करेंगे, जिसमें वे पार्टी के भविष्य की रणनीति का खुलासा कर सकते हैं।

नीति आयोग सूचकांक: बिहार में घटी गरीबों की संख्या, विकास मंत्री बोले- यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि
नीति आयोग (Niti Aayog) द्वारा पिछले दिनों जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिहार देश में पहला राज्य है, जिसने सभी राज्यों में सबसे अधिक गरीबी में कमी हासिल की है। इस मामले पर योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए बिहार की जनता को बहुत धन्यवाद सरकार देती है।

ललन सिंह ने मणिपुर की घटना को बताया शर्मसार
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मणिपुर घटना को शर्मसार करने वाला बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार वहां है और 77 दिन के बाद जब वीडियो वायरल होती है। इसके बाद इस घटना की जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को होती है।  

'हाजीपुर से हर हाल में लड़ेंगे चुनाव'
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ( Pashupati Paras) ने शनिवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) के उनके पैर छूने और आशीर्वाद देने पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि देश और बिहार के लोगों को गलतफहमी हुई हैं। 18 को चिराग एनडीए की मीटिंग में आए थे और इस दौरान उन्होंने मेरे पैर छुए, साथ ही आशीर्वाद मांगा। हमने उन्हें आशीर्वाद भी दिया। लेकिन इसे लोगों ने गलत समझ लिया।

'RJD से ज्यादा अपराधी किसी पार्टी में नहीं'
 बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को बदमाशों की गोलीबारी में दो लोगों, एक व्यवसायी और उनके 2 अंगरक्षक की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। वहीं, इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमको क्राइम और क्रिमिनल से लगाव नहीं है, लेकिन आज देश में राजद से ज्यादा अपराधी किसी पार्टी में नहीं हैं।

Saran Crime: दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता की हत्या
बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा है। वहीं, इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

"अपराधियों को बचा रहे नीतीश कुमार, हत्या को बता रहे हार्ट अटैक"
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार सत्तारूढ दल से जुड़े हत्यारे को साफ बरी करा सकती है और आजीवन कारावास पाए बाहुबलियों की रिहाई के लिए कानून बदल सकती है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति विपक्षी दल का हो, तो उसकी हत्या को हार्ट अटैक बताने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी कर सकती है।

नए मंत्री परिषद में शामिल होने के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कही ये बात
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज़ है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि एक बार फिर बिहार में मंत्रिमंडल  का विस्तार होगा। मंत्रिमंडल विस्तार पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे खुद समाचार पत्रों से मालूम हुई है। नए मंत्री परिषद में उनके शामिल होने के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री का एकाधिकार होता है कि किसको रखना है या नहीं रखना है। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा बयान
हार में फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है। इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एकाधिकार है। मंत्रिमंडल में विस्तार कब होना है यह मुख्यमंत्री फैसला करेंगे। 

लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया म्यूजिक टीचर
बिहार के बेगूसराय में एक लड़की और पुरुष के कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद तीन व्यक्तियों द्वारा उन्हें निवस्त्र करके उनकी पिटाई की गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static