Bihar Top 10 News: BJP नेता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भड़के सम्राट चौधरी तो CM ने अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की

Friday, Jul 21, 2023-06:40 PM (IST)

Bihar Top 10 News: पिछले दिनों पटना में भाजपा के मार्च के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज में एक भाजपा नेता की मौत हो गई। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बीजेपी नेता की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता की मौत लाठीचार्ज से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है। उधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सरकार पर हमलावर हो गए। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

BJP नेता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भड़के सम्राट चौधरी
पिछले दिनों पटना में भाजपा के मार्च के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज में एक भाजपा नेता की मौत हो गई। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बीजेपी नेता की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता की मौत लाठीचार्ज से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है। उधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सरकार पर हमलावर हो गए। 

CM नीतीश ने अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की
 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

Akshara Singh: अक्षरा सिंह की देसी अदाओं ने चलाया जादू
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस के लिए वह खास पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं। फैंस अक्षरा सिंह की तस्वीरों और वीडियो को खूब पसंद भी करते रहते हैं। वहीं, अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लुक बदल कर एक वीडियो शेयर किया है।

पूर्व मंत्री संतोष सुमन ने की PM नरेंद्र मोदी की तारीफ
18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम "इंडिया"  (INDIA) दिया। वहीं, इस पर पूर्व मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन (Santosh Suman) ने कहा कि एनडीए (NDA) के मुकाबले जो विपक्षी दलों ने "इंडिया" नाम से गठबंधन बनाया है आने वाले समय में उन्हीं को नुकसान होगा। एनडीए और मजबूत स्थिति से देश में कार्य करेगा और आगे भी देश में एनडीए की ही सरकार होगी। इसके साथ ही संतोष सुमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ भी की।

पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा- रोहतास के पर्यटन स्थल बनेंगे बिहार के नए इको टूरिज्म डेस्टिनेशन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रेरणा से बिहार में इको टूरिज्म के सम्यक विकास की संभावनाओं पर पर्यटन विभाग सतत कार्यशील है। विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह ने इको सर्किट के विकास को लेकर रोहतास के विभिन्न पर्यटन स्थलों का गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया।

"नित्यानंद राय ने बिहार के लिए क्या किया?"
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के लिए क्या किया है? कोई उनसे क्यों नहीं पूछता? बिहार में शर्ट के ऊपर जिसने गंजी पहन लिया तो लोगों को लगता है कि वही जमीनी नेता है।

Buxar News: गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत
बिहार के बक्सर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के 5 लोग डूब गए। वहीं, इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों को बचा लिया गया। इधर, घटना के बाद से ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

CM नीतीश ने बिहार के अग्निशामालयों के लिए 34 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण हेतु राज्य के अग्निशामालयों के लिए 34 अग्निशमन वाहनों को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन के सामने बने मंच से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Manipur Incident: चिराग पासवान बोले- यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
मणिपुर में महिलाओं के साथ की गई दरिंदगी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद बिहार में भी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। तेजस्वी से लेकर चिराग तक इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इसी बीच चिराग पासवान ने इस मामले में दोषियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है। 

सुशील मोदी ने CM से पूछे कई बड़े सवाल
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार केंद्र की सत्ता के वे दिन लौटाना चाहते हैं, जब देवगौड़ा-गुजराल जैसे कमजोर प्रधानमंत्री होते थे और सरकार छह-सात महीनों में बदल जाती थी? मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को यदि न कोई नाराजगी है, न वे विपक्षी मंच के संयोजक बनना चाहते हैं, बल्कि सिर्फ "बदलाव" चाहते हैं, तो उन्हें जनता को बताना चाहिए कि क्या-क्या बदलाव चाहते हैं? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static