Bihar Top 10 News: PFI का मास्टर ट्रेनर गिरफ्तार तो नीतीश ने बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक पर अपनी नाराजगी की अटकलों को किया खारिज

Thursday, Jul 20, 2023-06:17 AM (IST)

Bihar Top 10 News: पटना एटीएस और पुलिस ने पीएफआई के सक्रिय सदस्य व मास्टर ट्रेनर उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब को गिरफ्तार किया हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर अपनी नाराजगी की अटकलों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि ‘‘बहुत अच्छी बैठक हुई है, सभी मिलजुल कर एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।'' आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

NIA और पटना ATS की बड़ी कार्रवाईः पीएफआई के मास्टर ट्रेनर को मोतिहारी से किया गिरफ्तार
बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर पीएफआई मॉड्यूल के सबसे खतरनाक वांटेड उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब को एटीएस पटना और जिला पुलिस की टीम ने चकिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं। 

"विपक्षी एकता से NDA घबरा गई है"
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आज मलमास मेला का उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि विपक्षी एकता से एनडीए घबरा गई है। हमलोग लोगों का जब विपक्षी एकता का कार्यक्रम शुरू हुआ, उसके बाद जाकर एनडीए ने अपने नेताओं के साथ बैठक करना शुरू किया हैं।

"देश के नाम पर नहीं रखना चाहिए था विपक्षी गठबंधन का नाम, अगर वे हारे तो क्या बोलेंगे 'INDIA' हार गया"
विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चुनावी बिसात बिछाने का आगाज करते हुए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)' नाम से नए गठबंधन की घोषणा की। इस पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

"इंडिया' का संयोजक नहीं बनाए जाने से नाराज नीतीश कुमार बेंगलुरु से जल्दी लौट आए"
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक से जल्दी लौट आए क्योंकि वह नये गठबंधन का संयोजक नहीं बनाये जाने से नाराज थे। 

विपक्षी एकता है मात्र दिखावा, किसी को नहीं है एक दूसरे पर भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने बेंगलुरु में जुटी 26 पाटिर्यों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बिहार के नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि ये वही लोग हैं, जो कभी 'इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया' कहा करते थे और वे अब भी भारत को नहीं जान पाए हैं इसलिए गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखकर प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी को चुनौती नहीं दे सकते।

'नीतीश कुमार नाराज नहीं, वह सूत्रधार हैं और सूत्रधार कभी नाराज नहीं होते'
बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें सामने आ रही है। वहीं, इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नियंत्रण में जो मीडिया है, वह इस तरीके के दुष्प्रचार करती रहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नाराज नहीं है। बल्कि वह तो विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं और सूत्रधार कभी नाराज नहीं होते हैं।

बेंगलुरु की बैठक से CM नीतीश के जल्द वापिस लौटने पर BJP ने उठाए सवाल तो JDU ने दिया ये जवाब
पटना के जदयू प्रदेश कार्यालय में "जनता दरबार" में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक से सीएम नीतीश के जल्दी वापस लौटने पर भाजपा के द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता क्यों चिंता में हैं? भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को तो खुशी होनी चाहिए कि हमारा महागठबंधन का बात नहीं बना।

ईडी ने धनशोधन मामले में कोटक महिंद्रा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक को किया गिरफ्तार
कोटक महिंद्रा बैंक के पटना स्थित पूर्व शाखा प्रबंधक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऋणदाता के साथ कथित धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने यह जानकारी दी। बैंक की बोरिंग रोड शाखा में तैनात सुमित कुमार को संघीय जांच एजेंसी ने 10 जुलाई को हिरासत में ले लिया था।

"तेजस्वी और नीतीश से पूछना चाहिए कि RJD-JDU को चलाने के लिए कहां से आ रहा पैसा?"
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जेडीयू और आरजेडी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि तेज प्रताप, तेजस्वी और नीतीश कुमार से जरूर पूछना चाहिए कि राजद और जदयू को चलाने के लिए कहां से पैसा आ रहा हैं? प्राइवेट प्लेन में बर्थडे मनाने के लिए तेजस्वी को कहां से फंड मिलता है? दोनों पार्टियों के पास आज आधा-आधा बिहार है और गरीबों को लूटकर ये अपनी पार्टी चला रहे हैं।

जांच कमेटी ने पटना लाठीचार्ज घटना में जे पी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट
बिहार के पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के घायल होने और एक कार्यकर्ता की मौत के संबंध में गठित जांच कमेटी ने आज अपनी रिपोर्ट नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को सौंपी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static