Bihar Top 10 News: शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तो मधेपुरा में 4 जुलाई से होगा स्कूलों का निरीक्षण

Sunday, Jul 02, 2023-05:59 AM (IST)

Bihar Top 10 News: बिहार की राजधानी पटना में आज शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के विरोध में हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, मधेपुरा जिले में मौजूद विद्यायलों में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों एवं शिक्षकों के लिए मुश्किल होने वाली है क्योंकि चार जुलाई से इनका निरीक्षण किया जाएगा। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
बिहार की राजधानी पटना में आज शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के विरोध में हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों की मांग है कि डोमिसाइल नीति लागू हो। वहीं, पुलिस के समझाने के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

मधेपुरा में चार जुलाई से होगा स्कूलों का निरीक्षण
बिहार के मधेपुरा जिले में मौजूद विद्यायलों में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों एवं शिक्षकों के लिए मुश्किल होने वाली है क्योंकि चार जुलाई से इनका निरीक्षण किया जाएगा।

सभी को न्याय का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए केंद्र लागू करेगा यूसीसी: रविशंकर प्रसाद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नीत सरकार देश में प्रत्येक नागरिक के लिए न्याय का अधिकार सुनिश्चित करने के वास्ते समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज गलत, नीतीश के पास लाठी ही एक इलाजः चिराग पासवान
राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि हम नियोजित शिक्षकों और शिक्षक अभ्यर्थियों की तमाम मांगों के साथ हैं। साथ ही चिराग ने अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का जिम्मेदार नीतीश कुमार को ठहराया है।

Bihar: शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरी बीजेपी
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र (Bihar Vidhan Sabha) 10 जुलाई से शुरु हो रहा है। वहीं, बिहार बीजेपी ने ऐलान किया है कि मानसून सत्र के दौरान 13 जुलाई को पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी।

भागलपुर के सुल्तानगंज में 4 जुलाई को लगेगा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला
बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में 2 माह तक लगने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 4 जुलाई से शुरू हो रहा है। वहीं, सुल्तानगंज को कांवड़ियों के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है।

शिवहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बैंक ऑफ बड़ौदा लूटकांड में शामिल 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार में शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के अंबाकला शाखा से 22 जून को 26 लाख 3 हजार रुपए की लूट के मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

शिक्षा मंत्री को बड़ा झटकाः बड़े भाई BJP में हुए शामिल
बिहार के शिक्षा मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर के बड़े भाई और दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड इतिहास के प्रोफेसर डॉ. रामचंद्र प्रसाद यादव शुक्रवार (30 जून) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। रामचंद्र प्रसाद यादव ने दावा किया कि लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया।

Bihar Teacher Recruitment: चिराग ने की "डोमिसाइल नीति" लागू करने की मांग
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन का विरोध करते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए फिर से "डोमिसाइल नीति" लागू करने की मांग की है। चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी शिक्षक अभ्यर्थियों की हर एक मांग का पूर्ण समर्थन करती है। 

Samastipur: पुलिस ने छात्र को चलती बस से उतारकर की पिटाई, फिर सड़क पर चटवाया थूक
बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पटेल मैदान गोलम्बर के पास पुलिसकर्मी द्वारा शुक्रवार को एक छात्र को चलती बस से उतारकर पिटाई करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल पुलिस टीम के आरक्षी सौरभ कुमार एवं वकील राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static