Bihar Top 10 News: आज नीतीश सरकार में शामिल होंगे JDU MLA रत्नेश सदा तो पटना में NTPS का मंत्री तेजप्रताप ने किया शुभारंभ
Friday, Jun 16, 2023-07:11 AM (IST)

पटनाः जद (यू) विधायक रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) आज यानि शुक्रवार को नीतीश कुमार सरकार (Nitish Government) में शामिल होने जा रहे हैं। पार्टी सदा को अपने नए दलित चेहरे के रूप में पेश करना चाहती है। इसके लिए 16 जून को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर रत्नेश सदा को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आज यानि गुरुवार को संजय सभागार, भू तल, अरण्य भवन, शहीद पीर अली खां मार्ग, पटना में NTPS राष्ट्रीय पारगमन पास प्रणाली का मंत्री तेज प्रताप यादव ने शुभारंभ किया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
पटना में NTPS का मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया शुभारंभ
बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आज यानि गुरुवार को संजय सभागार, भू तल, अरण्य भवन, शहीद पीर अली खां मार्ग, पटना में National Transit Pass System (NTPS) राष्ट्रीय पारगमन पास प्रणाली का मंत्री तेज प्रताप यादव ने शुभारंभ किया।
पटना में 22-23 जून को होगी जी20 की बैठक...डेढ़ दर्जन से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
जी-20 समूह की बैठक पटना में 22 और 23 जून को होगी। बैठक के लिए सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को कला संस्कृति एवं युवा विभाग अंतिम रूप दे रहा है।
लालू के अंदाज में दिखे तेजस्वी यादव, पहले खाया पान फिर चौरसिया समाज के लोगों के लिए किया बड़ा ऐलान
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले पान खाने के काफी शौकीन हुआ करते थे। वहीं, अब उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पान खाने के शौकीन हो गए हैं। तेजस्वी को जब मौका मिलता है, वो पान खा ही लेते हैं। गुरुवार को तेजस्वी यादव अपने पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने मौर्य कंपलेक्स पहुंचते ही राजधानी पान दुकान पहुंच गए।
बिहार संग्रहालय 'बियनाले' का दूसरा संस्करण 7 अगस्त से होगा शुरू
बिहार म्यूजियम बियनाले का दूसरा संस्करण सात अगस्त से यहां शुरू हो रहा है, जिसका उद्देश्य देश में संग्रहालय संस्कृति के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के विभाग द्वारा आयोजित "बियनाले" थाईलैंड, ऑस्ट्रिया, नेपाल और कोस्टारिका सहित अन्य देशों के संग्रहालयों की मेजबानी करेगा।
Nitish Cabinet Expansion: कल नीतीश सरकार में शामिल होंगे JDU MLA रत्नेश सदा
जदयू विधायक रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) कल यानि शुक्रवार को नीतीश कुमार सरकार (Nitish Government) में शामिल होने जा रहे हैं। पार्टी सदा को अपने नए दलित चेहरे के रूप में पेश करना चाहती है। इसके लिए 16 जून को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर रत्नेश सदा को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
"समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव", नीतीश के इस बयान पर BJP नेता गिरिराज सिंह ने दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने के अटकलों को गुरुवार को खारिज कर दिया। प्रदेश में सत्तारूढ़ जद (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा था कि अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
"बिहार BJP में चुनाव लड़ने के लिए मछली की तरह चेहरा खोजा जा रहा"
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि बिहार बीजेपी (Bihar BJP) में मछली की तरह चेहरा खोजा जा रहा है, जिसको दिखाकर वो चुनाव लड़ लें। उन्होंने कहा कि आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं है।
Opposition Meeting: विपक्ष की बैठक में PM के चेहरे पर नहीं होगी बात
विपक्षी दलों की 23 जून को होने वाली बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चा नहीं होगी, बल्कि पूरी कोशिश इस बात की होगी कि 2024 के लिए साझा एजेंडा तय किया जाए। बिहार की दो प्रमुख पार्टियां जनता दल (यू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इस बैठक का आयोजन कर रही हैं। इसमें कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और कई अन्य दलों के शीर्ष नेता शामिल होने वाले हैं।
विपक्षी एकता की बैठक के बाद 24 जून को JP नड्डा तो 29 को अमित शाह आएंगे बिहार
दिल्ली में बुधवार को बिहार बीजेपी(BJP) कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary), विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha), गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) समेत बीजेपी के कई नेता पहुंचे। इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई। इस दौरान ये निर्णय लिया गया कि विपक्षी एकता की बैठक के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह बिहार आएंगे।
Bihar Politics: बेटे के इस्तीफे पर मांझी ने तोड़ी चुप्पी
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपने पुत्र संतोष सुमन के राज्य मंत्रिमंडल से बाहर हो जाने का ठीकरा फोड़ा।