School Uniform: शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब एक जैसी होगी बच्चों की ड्रेस

Friday, Jan 24, 2025-12:43 PM (IST)

School Uniform: बिहार में शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पहली से 12 वीं की छात्राओं तथा पहली से 8वीं तक के छात्रों के स्कूल ड्रेस का रंग तय कर दिया है। इसको लेकर विभाग ने दिशा-निर्देश भी जारी किया है, जिसके मुताबिक, अब से पहली से 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित ड्रेस का रंग एक समान होगा। इसके साथ ही 9वीं से 12वीं कक्षा की विद्यार्थियों के लिए भी अलग ड्रेस कोड तय किया गया है।

 

क्या होगा ड्रेस कोड?

विभाग ने कहा है कि, पहली से आठवीं के छात्र-छात्राओं तथा नौवीं से 12वीं की छात्राओं को पोशाक खरीद के लिए राशि दी जाती है। पहली से आठवीं की लड़कियों की समीज-शर्ट आसमानी नीला तथा सलवार-स्कर्ट गहरा नीला होगा। दुपट्टा-हाफ जैकेट गहरा नीला होगा। इसी प्रकार पहली से आठवीं के लड़कों की शर्ट आसमानी नीला और पैंट गहरा निले रंग का होगा। विभाग ने कहा है कि शिक्षक-अभिभावक की अगली बैठक में अभिभावकों को इससे संबंधित जानकारी दी जाएगी।

 

क्यों लिया गया फैसला?

शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूलों के निरीक्षण में यह देखने को मिला है कि राज्य के अलग-अलग जिलों के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पोशाक का रंग अलग-अलग है। इसकी मुख्य वजह यह थी कि, पहले स्कूली ड्रेस के लिए कोई एक समान रंग निर्धारित नहीं था। इसको देखते हुए अब सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए रंग तय किए गए हैं। आदेश में बताया गया कि, शिक्षा विभाग सभी स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित करेगा। इन बैठकों में अभिभावकों को नए ड्रेस कोड के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static