बिहार के राजकीय पॉलिटेक्निक छात्रों की बड़ी सफलता, कई प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ चयन

Friday, Mar 07, 2025-09:31 PM (IST)

पटना: बिहार के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और बड़ी संख्या में चयनित हुए।

मधुबनी: Dhoot Transmission Pvt. Ltd. ने 50 छात्रों को दिया ऑफर

राजकीय पॉलिटेक्निक, मधुबनी में Dhoot Transmission Pvt. Ltd. के सहयोग से ऑनलाइन मोड में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इस ड्राइव में 56 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 50 छात्रों का चयन अंतिम रूप से हुआ।

जहानाबाद: हिताची एस्टेमो कंपनी में 37 छात्रों का हुआ चयन

राजकीय पॉलिटेक्निक, जहानाबाद में हिताची एस्टेमो कंपनी के लिए प्लेसमेंट ड्राइव हुआ, जिसमें 37 छात्रों को नौकरी के लिए चयनित किया गया।

बांका: 150 छात्रों ने प्लेसमेंट ड्राइव में लिया भाग

राजकीय पॉलिटेक्निक, बांका में भी कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित हुआ, जिसमें करीब 150 छात्रों ने भाग लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया के आधार पर छात्रों का अंतिम चयन किया गया।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मेहनत से मिली सफलता

छात्रों की इस सफलता पर संबंधित संस्थानों के शिक्षकों और अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों की मेहनत का यह परिणाम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static