तेजस्वी के पोस्ट पर गरमाई बिहार की सियासत, रविशंकर प्रसाद बोले- वह अपने माता-पिता के समय को याद करें
Thursday, Sep 05, 2024-01:26 PM (IST)
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा बिहार का क्राइम डाटा जारी करने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने समय को याद कर लें कि तब कैसा खौफ का माहौल था। जब उनके पिता और माता सत्ता में थे। जैसे ही उनकी(राजद) सरकार आती है तो बिहार में खौफ करने वाले सड़कों पर कैसा नाच करते हैं लोगों ने भी देखा है।
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर भी बोला हमला
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं ऐसी मूर्खतापूर्ण बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मनोज सिन्हा ने बहुत अच्छा काम किया है, अब वहां (जम्मू-कश्मीर) शांति और विकास है... वहां आईआईटी और एम्स आ गए हैं। व्यापार हो रहा है और पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।
बता दें कि बुधवार को तेजस्वी यादव ने कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा," रूह को झकझोरने वाले विगत चंद दिनों के आपराधिक आंकड़े! अगर इन डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको बिहार में सब सही दिखाई दे रहा है तो मतलब सब ठीक नहीं है। कृपया विगत चंद दिनों की बिहार में घटित चंद आपराधिक घटनाओं का अवलोकन किजीए।"