बिहार: पंचायत सरकार भवन के निर्माण में तेजी लाएं… समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश

Wednesday, Mar 12, 2025-08:56 PM (IST)

पटना: बिहार में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य को लेकर भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बुधवार को समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

1697 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य जारी

बैठक में जानकारी दी गई कि 1697 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिसमें से 846 भवनों का फाउंडेशन लेवल तक कार्य पूरा हो चुका है। शेष भवनों की निविदा प्रक्रिया जारी है और भूमि चिह्नित की जा रही है। राज्य सरकार ने जून 2025 तक इन भवनों के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पर विशेष जोर

सचिव कुमार रवि ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर निर्माण कार्य पूरा करें और इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करें। प्रत्येक प्रमंडल में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है और दैनिक मॉनिटरिंग की जा रही है।

समय पर काम पूरा करने वाले अभियंताओं को मिलेगा पुरस्कार

जो अभियंता और उनकी टीम समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा करेंगे, उन्हें विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। सचिव ने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण विकास को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

पंचायत सरकार भवन से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

इन भवनों में पंचायत से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रत्येक भवन में पंचायत मुखिया, सचिव, सरपंच और राजस्व कर्मियों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था होगी। इससे ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static