बिहार के नए राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने ग्रहण की शपथ, पटना HC के मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
Friday, Feb 17, 2023-12:52 PM (IST)
पटनाः राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने आज बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने राजभवन के राजेन्द्र मंडप में उन्हें शपथ दिलाई।
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार सरकार में शामिल मंत्रिगण मौजूद रहें। आर्लेकर आज यानि शुक्रवार सुबह दिल्ली से पटना पहुंचे, जहां पर नीतीश कुमार ने उनकी अगवानी की।
वहीं विश्वनाथ अर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं। बिहार के राज्यपाल बनने से पहले वो हिमाचल के राज्यपाल थे। विश्वनाथ अर्लेकर गोवा सरकार में ही वन पर्यावरण मंत्री के साथ-साथ पंचायती मंत्री भी रह चुके हैं। बता दें कि फागू चौहान का साढ़े 3 साल बाद मेघालय के राज्यपाल के पद पर ट्रांसफर किया गया है।