बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने मनाया 78वां स्थापना दिवस, नई उपलब्धियों और योजनाओं की दी जानकारी
Friday, Dec 06, 2024-05:44 PM (IST)
Bihar News: 6 दिसंबर 1947 को स्थापित बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने आज अपना 78वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने अपनी कई नई उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर पटना के बिहटा केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां वाहिनी की डीजी शोभा अहोतकर ने फ्लैग ऑफ कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
गृह रक्षा वाहिनी के 36,363 जवान राज्य में तैनात हैं, जबकि 1 लाख 30 हजार से अधिक जवानों ने चुनावी ड्यूटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल ही में 10 हजार नए गृह रक्षकों की बहाली भी पूरी हुई है। ई-कमान डेटा बेस के माध्यम से व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाया गया है। बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 40 करोड़ रुपए की लागत से नए भवनों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। डीआईजी और कमांडेंट जिलों में घूमकर गृह रक्षकों की वर्दी में बदलाव का निरीक्षण करेंगे।
प्रशिक्षण कार्य बिहटा और चार अन्य जिलों में जारी है, वहीं प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि को भी मंजूरी दी गई है। गृह रक्षकों को अब मेडिकल सहित कई अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वाहिनी ने 195 गृह रक्षक परिवारों को कल्याण कोष से मदद दी है और 228 परिवारों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान की है। वर्ष के अंत तक लंबित मामलों के निपटारे का भी लक्ष्य तय किया गया है। अग्निशमन विभाग में प्रशिक्षण के लिए 92 नए पद सृजित किए गए हैं। डीजी शोभा अहोतकर ने जानकारी दी कि गृह रक्षकों के मानदेय में जल्द ही वृद्धि की जाएगी। स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम के तहत बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने अपनी प्रतिबद्धता और भविष्य की योजनाओं को उजागर किया।