कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन देगी बिहार सरकार

4/30/2021 9:07:50 PM

 

पटनाः बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

मंत्रिमंडल विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही नीतीश सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। कोरोना रोकथाम अभियान में लगे कर्मियों को ये लाभ मिलेगा। वहीं इससे पहले बिहार में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष पारिवारिक पेंशन मिलता था. लेकिन अब सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी कर्मियों को ये लाभ दिया जाएगा।

बता दें कि मंत्रिमंडल की बैठक में शुक्रवार को 14 अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई लेकिन मुख्य सचिव के निधन के कारण सरकार ने बैठक के निर्णयों की जानकारी सार्वजनिक नहीं करने का फैसला लिया है । इसके बारे में जानकारी शनिवार को दी जाएगी।

Content Writer

Nitika