Bihar Berojgari Bhatta yojana: युवाओं को हर महीने 1000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दे रही बिहार सरकार, ऐसे करें आवेदन

Monday, Jan 15, 2024-05:51 PM (IST)

Bihar Berojgari Bhatta yojana: बिहार में बेरोजगारी (Berojgari) बहुत बड़ी समस्या है। वहीं कई ऐसे युवा भी हैं, जिनको शिक्षित होने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसे युवाओं की आर्थिक सहायता के लिए बिहार सरकार ने 'बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना” (Bihar Berojgari Bhatta yojana) की शुरूआत की है, जिसके तहत बेरोजगार युवकों को ₹1000 प्रति माह दिया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ता उन लोगों युवाओं को दिया जाता है, जो पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी की तलाश कर रहे हैं। 

बता दें कि ये धनराशि शिक्षित बेरोजगार युवाओं (Educated unemployed youth) को तब तक दी जाएगी जब तक उनकी नौकरी नहीं लग जाती है। इस योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए बेरोजगार युवाओ की शैक्षित योग्यता 12 वीं पास तथा इसके साथ-साथ  ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी होनी चाहिए।

बिहार बेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक पात्रता- 

  • आवेदक की योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए। 
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र  21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक बिहार का स्थाई निवासी हो और उसके पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदन के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

बिहार बेरोजगारी भत्ता के लिए जरूरी दस्तावेज़- 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण (12 वीं पास  मार्कशीट या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री )
  • बिहार का बोनाफाइड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो


ऐसें करें आवेदन-  

  • सबसे पहले शिक्षा विभाग या विकास और श्रम विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। 
  • “न्यू एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन” ऑप्शन पर क्लिक करें और नाम, ईमेल, फोन नंबर, आधार कार्ड नंबर, एड्रेस दर्ज करें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिस पर एक ओटीपी आएगा। 
  • ओटीपी डालने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करें तथा सबमिट पर क्लिक करें।
  • अनिवार्य दस्तावेज अटैच करें।
  • इस प्रकार संपूर्ण विवरण दर्ज कर ऑफिशियल वेबसाइट से यूजरनेम एंड पासवर्ड दिए जाएंगे।
  • यूजरनेम पासवर्ड का उपयोग करते हुए लॉगिन करें।

  •  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static