सरकार के छुट्टियों में कटौती करने पर भड़के गिरीराज, कहा- संभव है कि बिहार में शरिया लागू हो, हिंदू त्योहारों पर लगें रोक
Wednesday, Aug 30, 2023-12:45 PM (IST)
पटनाः बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती की गई है। पूरे साल में होने वाली 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दिया गया है। यह आदेश अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जारी किया है। वहीं शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद बिहार की राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। भाजपा सांसद गिरीराज सिंह नीतीश सरकार के फैसले से भारी आक्रोश में हैं।
भाजपा सांसद गिरीराज सिंह ने कहा, 'बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए।'
शिक्षा विभाग,बिहार सरकार द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 30, 2023
कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाये और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाये।
बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहार की छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी है। दीपावली से छठ पूजा तक के लिए अब तक लगातार छुट्टियां रहती थीं लेकिन अब रक्षा बंधन, हरितालिका तीज, जिउतिया, विश्वकर्मा पूजा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गुरु नानक जयंती जैसे त्योहारों पर छुट्टी नहीं मिलेगी।