बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानिए कोरोना मरीज कब डाल पाएंगे वोट?

9/25/2020 2:33:41 PM

बिहार डेस्क: कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। कुल 243 विधानसभा सीटों पर मतदान 3 चरणों में होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बहुप्रतिक्षित बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बेहद असाधारण परिस्थितियों में कराये जा रहे हैं और इन परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकोल के संबंध में व्यापक इंतजाम किये गये हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है। 



स्वास्थ्य अधिकारियों की देख रेख में मतदान करेंगे कोरोना मरीज 
कोरोना संक्रमण के कारण क्वारंटाइन में रहने वाले मतदाता या तो पोस्टल बैलट से मतदान कर सकते हैं या फिर वे अंतिम चरण के चुनाव के दिन अपने अपने मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों की देख रेख में मतदान करेंगे। बता दें कि कोरोना पीड़ितों की वजह से 1 घंटा समय अतिक्ति बढ़ाया गया है। मतदान के अंतिम समय में ही कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था भी होगी। 

3 चरणों में होगा मतदान-

पहला चरण 28 अक्टूबर 71सीट
दूसरा चरण 03 नवंबर 94 सीट
तीसरा चरण 7 नवंबर 78 सीट
मतगणना (नतीजे) 10 नवंबर       कुल-243 सीट


 

Ajay kumar