Bihar Election: दूसरे चरण की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म, करीब 50% वोटिंग का अनुमान

11/3/2020 6:37:15 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण का मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा व पटना जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं। वहीं 6 बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान होने का अनुमान है।
PunjabKesari

- केंद्रीय मंत्री और BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में डाला वोट
PunjabKesari
- तेज प्रताप के ससुर और परसा से JDU उम्मीदवार चंद्रिका राय ने छपरा में डाला वोट
PunjabKesari
- BJP नेता नित्यानंद राय ने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट
PunjabKesari
- नीतीश कुमार ने किया मतदान
PunjabKesari
- राजद नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने किया मतदान
PunjabKesari
- LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया में डाला वोट
- उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना के बूथ संख्या-49 पर डाला वोट
PunjabKesari
- राज्यपाल फागू चौहान ने पटना में डाला वोट
- गोपालगंज में बूथ नंबर 121,136 पर EVM खराब
- दरभंगा में बूथ नंबर-89 पर EVM खराब
PunjabKesari
दूसरे चरण की 94 विधानसभा सीटें इस प्रकार हैंः-
दूसरे चरण की विधानसभा सीटें, जिनमें नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि (एससी), गोविंदगंज , केसरिया कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, श्योहर, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंद, मधुबनी, राजनगर (एससी), झंझारपुर, फूलपरास, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांति, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचाइकोट, भोरे (एससी), हथुआ, सीवान, ज़िरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंदा, बरहरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मरहौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवारा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (एससी), भागलपुर, नाथनगर, अस्थावन, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी) सीटें शामिल हैं।
PunjabKesari
वहीं दूसरे चरण में 1463 उम्मीदवारों में 1316 पुरुष उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। साथ ही 146 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसके अतिरिक्त दूसरे चरण के चुनाव को लेकर संबंधित जिलों में 41 हजार 362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता वोट देंगे। इनमें 1 करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 पुरुष, 1 करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 महिला और थर्ड जेंडर के 980 मतदाता शामिल हैं।
PunjabKesari
दूसरे चरण में एनडीए और महागठबंधन के बीच आर-पार का मुकाबला होने वाला है। महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव सहित राजद की 27 विधायकों की किस्मत का फैसला होगा। वहीं एनडीए में सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों सहित कई प्रमुख उम्मीदवारों का भी राजनीतिक भविष्य तय होने वाला है।
PunjabKesari
बता दें कि 2015 के चुनाव में इन 94 सीटों में 70 सीटें तत्कालीन महागठबंधन के दल जदयू-राजद-कांग्रेस को मिली थीं। इनमें से राजद को 33, जदयू को 30 और कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। उस समय तत्कालीन एनडीए में शामिल भाजपा को 20 और लोजपा को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, हम और रालोसपा का खाता तक नहीं खुल पाया था। इसके अतिरिक्त भाकपा-माले को एक और कांटी से एक निर्दलीय विधायक ने जीत दर्ज की थी।
PunjabKesari
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static