Delhi Car Blast: ''पूरे बिहार में..'', दिल्ली ब्लास्ट पर बिहार डीजीपी का बड़ा बयान
Tuesday, Nov 11, 2025-12:54 PM (IST)
Delhi Car Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट (Delhi Car Blast ) ने देश को दहला दिया है। घटना में करीब 9 लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस विस्फोट पर बिहार डीजीपी विनय कुमार ने बयान दिया है।
"पूरे बिहार में बरती जा रही है चौकसी"
बिहार डीजीपी विनय कुमार ने दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Car Blast ) पर कहा, "..कल की घटना के बाद पूरे बिहार में चौकसी बरती जा रही है। रात्रि के दौरान प्रथम चरण के जिले जहां चुनाव हो चुके हैं वहां पर भी जांच किया गया है। सभी जगह की जांच की गई है जो भीड़ वाली जगह होती है तो पूरी तरह चौकसी बरती जा रही है। कल मैंने स्वयं सभी इलाके का दौरा किया है। दिल्ली घटना के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। किसी भी प्रकार की घटना न हो ये पुलिस का प्रयास है।"
बिहार विधानसभा चुनाव पर डीजीपी का बयान
वहीं बिहार डीजीपी विनय कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर कहा, "जो तैयारी थी वो हमारी तैयारी ग्राउंड पर दिख रही है। सभी जगह पुलिस की निगरानी है। जंगल क्षेत्र में CRPF और STF लगातार जांच कर रहे हैं...अपेक्षा है कि शांतिपूर्ण मतदान होगा और मतदाता भय मुक्त होकर शांति से मतदान कर पाएंगे।"
पीएम मोदी और अमित शाह ने लिया स्थिति का जायजा
जानकारी के मुताबिक, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी रफ्तार से गुजर रही एक हुंडई i20 कार में बीते सोमवार यानी 10 नवंबर की शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया। इसी कार में लाल किले के पास विस्फोट हुआ। गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया। दिल्ली पुलिस ने कार मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में ले लिया है।

