Bihar Budget Session: विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण, गिनाई सरकार की उपलब्धियां; पहली बैठक दिनभर के लिए स्थगित

Friday, Feb 28, 2025-02:46 PM (IST)

Bihar Budget Session 2025: बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) के एक महीने तक चलने वाले बजट सत्र की पहली बैठक आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) के संयुक्त सत्र को संबोधित करने और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।        

विपक्षी सदस्यों ने किया जोरदार हंगामा

राज्यपाल ने शुक्रवार को संयुक्त सत्र के दौरान बिहार सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और भविष्य की रणनीतियों का विस्तार से उल्लेख किया। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया और सरकार के विरोध में नारेबाजी की। वहीं, इसके बाद बिहार विधानसभा और विधान परिषद की अलग-अलग बैठकें हुईं, जिसमें पीठासीन अधिकारियों के नामों की घोषणा की गई और बजट सत्र के लिए कार्य मंत्रणा समितियों का गठन किया गया। 

बैठक के दौरान दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि

इससे पहले बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने और जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान में सहयोग करने की अपील की। इसी तरह विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी सदस्यों से सदन की मर्यादा बनाए रखने और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आग्रह किया। बैठक के दौरान दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके तहत सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखा। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static