Bihar Board 10th result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 82.91% परीक्षार्थी पास; पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर

3/31/2024 1:50:02 PM

Bihar Board 10th result: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने नतीजों का ऐलान किया है। नतीजों के मुताबिक, 82.91 फीसदी यानि 13 लाख 79 हजार 842 परीक्षार्थी पास हुए हैं। पूर्णिया के शिवांकर टॉपर बने हैं तो वहीं समस्तीपुर के आदर्श ने दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर चार परीक्षार्थी हैं। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 51 विद्यार्थी शामिल रहे।



वहीं 4,52,302 छात्र पहली डिविजन से पास हुए हैं। 6 लाख लड़के पास हुए हैं और 699549 लड़किया पास हुईं। बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1,585 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2024 में 8,22,587 छात्रों और 8,72,194 छात्राओं सहित 16 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए।

ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट- 
सबसे पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं।
मेन पेज पर ही Click here for 10th result 2024 Link मिलेगा। उसे क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलेगा। यहां अपना बिहार बोर्ड 10th रोल नंबर, रोल कोड और कैप्चा भरकर सर्च करें।
आपका matric result स्क्रीन पर आ जाएगा।

Content Writer

Ramanjot