मुजफ्फरपुरः मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद अब तक 16 लोगों की निकाली जा चुकी आंखें, अस्पताल सील

12/2/2021 12:14:59 PM

 

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद रोशनी जाने का मामले में अब तक 16 लोगों की आंखें निकाली जा चुकी है। पीड़ित मरीजों का कहना है कि आंख ठीक करवाने गए थे, अब निकलवाने की नौबत आ गई है। वहीं इस घटना के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है।

दरअसल, अस्पताल की लापरवाही के कारण 27 लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं सिविल सर्जन और एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर ने संयुक्त रूप से आई हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही से अब तक 16 लोगों के आंखें निकाले जाने को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

बता दें कि सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने एसीएमओ के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर तीन दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश जारी किया। इसके अतिरिक्त पीड़ित मरीजों की एसकेएमसीएच में इलाज करवाने की व्यवस्था भी की गई।

Content Writer

Nitika