Bihar में ANM की बहाली प्रक्रिया में बड़ा बदलाव...अब लिखित परीक्षा के आधार पर होगी नियुक्ति

5/31/2023 1:49:16 PM

पटना: बिहार महिला कार्यकर्ता यानी एएनएम (Auxiliary Nursing Midwifery) की अब बहाली लिखित परीक्षा से होगी। इस आशय का निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। साथ ही बैठक में एएनएम संवर्ग नियमावली 2018 को निरस्त कर दिया गया है। बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने यह जानकारी दी।

"अब तक जिला स्तर पर होती थी एएनएम की बहाली"
पत्रकारों से बात करते हुए, अपर मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने कहा, "कि अब तक एएनएम की बहाली जिला स्तर पर होती थी।  कैबिनेट बैठक में बिहार महिला कार्यकर्ता यानी एएनएम संवर्ग नियमावली 2018 को निरस्त करते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली 2023 लागू करने की मजूंरी दी हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य स्तर पर होने वाली बहाली में लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके अलावा, कैबिनेट ने पूर्णिया हवाई अड्डा और दरभंगा सैन्य हवाई अड्डा पर नये सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं राज्य सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) की स्वीकृति दे दी।

सिद्धार्थ ने कहा, “दोनों शहरों के लिए हवाई अड्डों के विस्तार को ध्यान में रखते हुए दोनों शहरों के लिए एक नया मास्टर-प्लान तैयार किया जाएगा। कैबिनेट ने राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच हस्ताक्षर किए जाने वाले एमओयू के अनुबंध खंड को मंजूरी दे दी है।'' राज्य सरकार ने वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने के लिए पूर्णिया एयरबेस पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए पिछले साल 52.18 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था। 

Content Editor

Swati Sharma