नौकरी के बदले जमीन और IRCTC घोटाला मामले में Lalu के करीबी भोला यादव गिरफ्तार

Wednesday, Jul 27, 2022-03:05 PM (IST)

 

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हनुमान कहे जाने वाले पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव को नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राजद के पूर्व विधायक यादव को सीबीआई ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। नौकरी के बदले कथित रूप से जमीन और आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। 4 दिन पहले सीबीआई ने पूछताछ के लिए यादव को बुलाया था। सीबीआई संभवत उन्हें आज यानि बुधवार को ही न्यायालय में पेश करेगी।

वहीं इससे पूर्व आज ही सीबीआई की टीम पूर्व विधायक यादव के पटना में दो तथा दरभंगा जिले के पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास यानी चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की 7 सदस्यीय टीम की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि यादव राजद के उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें राजद अध्यक्ष का बेहद करीबी माना जाता है। इसलिए, उन्हें राजद अध्यक्ष का हनुमान भी कहा जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static