"पहले मुझे जबरन गाड़ी में बैठाया और फिर...." 4 बच्चों की मां ने पुलिसकर्मियों पर लगाया गैंगरेप और मारपीट का आरोप

Saturday, Mar 22, 2025-12:05 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के भागलपुर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां 3 पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाली महिला 4 चार बच्चों की मां है। महिला का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर उसने साथ गैंगरेप और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं पीड़िता ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। 

शराब बेचने का आरोप लगाकर की मारपीट 
दरअसल, पीड़ित महिला ने घोघा थाना के 3 पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, यह घटना गुरुवार की रात 9 बजे की है। उसने बताया कि वो अपने मक्के के खेत से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में पुलिस गश्ती की गाड़ी रुकी और तीन पुलिसकर्मियों ने जबरन उसे गाड़ी में बैठाया और उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद शराब बेचने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िया ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान मेरा दाहिना पैर टूट गया। इसके बाद रात करीब 10 बजे घर के पास लाकर छोड़ दिया गया। 

थानाध्यक्ष ने महिला के आरोप को बताया गलत 
बताया जा रहा है कि महिला के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे हैं और 2 बेटियां हैं। उधर, पुलिस ने महिला के आरोपो को पूरी तरह से गलत बताया है। घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार का कहना है कि गुरुवार को हमारी टीम छापेमारी में गई ही नहीं थी, महिला गलत आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह महिला के पिता ने डायल-112 की टीम को कॉल कर बताया कि महिला के पति ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया है। वहीं जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद महिला थाने में आ गई उसने भी अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया। जब पुलिस ने लिखित आवेदन देने को कहा तो वह यह कहकर चली गई कि दोबारा आवेदन लेकर आते हैं, लेकिन दोबारा वह थाने नहीं पहुंची। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static