Begusarai Road Accident: बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुई बारातियों से भरी बस, 4 लोगों की मौत; 15 घायल

Wednesday, Feb 26, 2025-09:39 AM (IST)

Begusarai Road Accident: बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को एक बस और दूध टैंकर की टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

बस-टैंकर में आमने-सामने की भिंड़त।।Begusarai Road Accident

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना बछवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानी गांव में मंगलवार रात करीब 10 बजे हुई। मृतक की पहचान आदित्य कुमार(दूल्हे का भाई), सौरभ कुमार,गौरव कुमार और अमन कुमार के रूप में की गई है। बछवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी विवेक भारती ने पत्रकारों को बताया, "रानी गांव में एक बस और दूध टैंकर के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में तीन बारातियों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए। 

बारातियों को लेकर समस्तीपुर जा रही थी बस

स्थानीय लोगों के अनुसार, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए समस्तीपुर जा रहे थे।" उन्होंने बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static