Job Fair 2025: घर बैठे नौकरी की चाहत? 8 मार्च को लगेगा जॉब कैंप, जानें आवेदन की डिटेल्स

Thursday, Mar 06, 2025-01:08 PM (IST)

Job Fair 2025: बिहार में बेरोजगारी कम करने के लिए श्रम संसाधन विभाग लगातार रोजगार मेलों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में बेगूसराय जिला नियोजनालय में दिव्यांग युवाओं के लिए विशेष रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह जॉब कैंप 8 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें योग्य उम्मीदवारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

10 पदों पर होगी भर्ती, मिलेगा अच्छा वेतन और मेडिकल सुविधा

इस जॉब कैंप में बेगूसराय और खगड़िया जिलों के विभिन्न प्रखंडों में लास्ट माइल एजेंट के 10 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए मैट्रिक पास और 18 से 45 वर्ष तक के दिव्यांग युवा आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को साप्ताहिक वेतन और मेडिकल सुविधाएं भी मिलेंगी। हालांकि, चयनित उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहन होना अनिवार्य होगा।

इन प्रखंडों में मिलेगी नौकरी

चयनित युवाओं को बेगूसराय के मंझौल, बरौनी, बछवारा, साहेबपुर कमाल और खगड़िया के महेशखूंट प्रखंडों में काम करने का अवसर मिलेगा।

जरूरी दस्तावेज और पंजीकरण प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवारों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा लेकर जॉब कैंप में उपस्थित होना होगा।

  • एनसीएस पोर्टल (NCS Portal) पर पंजीकरण अनिवार्य है।
  • जो उम्मीदवार अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हैं, वे पहले एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं।
  • जिला नियोजनालय केवल फैसिलिटेटर की भूमिका निभाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static