Banmankhi Assembly Seat: बनमनखी विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

10/26/2020 4:36:11 PM

पूर्णियाः बिहार का बनमनखी विधानसभा सीट (Banmankhi Assembly Seat) पूर्णिया लोकसभा के तहत आता है। बनमनखी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

बनमनखी विधानसभा सीट पर 1962 में हुए चुनाव में कांग्रेसी (Congress) कैंडिडेट भोला पासवान ने जीत हासिल की थी। 1967 में यहां से बी सर्राफ ने कांग्रेस (Congress)  की टिकट पर जीत हासिल किया था।1969 और 1972 में बनमनखी सीट से लगातार दो बार रसिकलाल ऋषिदेव ने जनता का समर्थन हासिल किया था। वहीं 1977 में इस सीट से जनता पार्टी के कैंडिडेट बालबोध पासवान ने जीत हासिल की थी। वहीं 1980 में बनमनखी सीट से जयकांत पासवान ने विरोधियों को शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की थी।

1985 में यहां से रसिक लाल ऋषिदेव ने कांग्रेस (Congress) की टिकट पर जीत का परचम लहरा दिया था। 1990 में चुन्नीलाल राजबंशी ने बीजेपी (BJP) की टिकट पर बनमनखी सीट पर विरोधियों को मात दे दी थी। वहीं 1995 में चुन्नीलाल राजबंशी ने जनता दल (Janta Dal) के टिकट पर बनमनखी में एक बार फिर जीत दर्ज कर दी थी। 2000 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में बममनखी में बीजेपी (BJP) के टिकट पर देवनारायण रजक ने विरोधियों को मात दे दी थी। 2005, 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में लगातार तीन बार कृष्ण कुमार ऋषि ने बनमनखी में जीत का परचम लहराया था।

विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में बनमनखी सीट से बीजेपी (BJP) की टिकट पर कृष्ण कुमार ऋषि ने जीत हासिल की थी। कृष्ण कुमार ऋषि ने चुनाव में 59 हजार 53 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी (RJD) के कैंडिडेट संजीव कुमार पासवान को 58 हजार 345 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से कृष्ण कुमार ऋषि ने संजीव कुमार पासवान को महज 708 वोट के कम अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट जय किशोर पासवान, 7 हजार 458 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहा था।

विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2010 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में बनमनखी सीट से बीजेपी (BJP) की टिकट पर कृष्ण कुमार ऋषि ने जीत हासिल की थी। कृष्ण कुमार ऋषि ने चुनाव में 67 हजार 950 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी (RJD) के कैंडिडेट धर्मलाल ऋषि ने 23 हजार 60 वोट हासिल किया था। इस तरह से कृष्ण कुमार ऋषि ने धर्मलाल ऋषि को 44 हजार 890 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट श्यामदेव पासवान ने 11 हजार 888 वोट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था।

विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे
अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2005 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में बनमनखी सीट से बीजेपी की टिकट पर कृष्ण कुमार ऋषि ने जीत हासिल की थी। कृष्ण कुमार ऋषि ने चुनाव में 38 हजार 140 वोट हासिल किया था। वहीं आरजेडी (RJD) कैंडिडेट कंतलाल ऋषि को 29 हजार 320 वोट मिले थे। इस तरह से बीजेपी (BJP) कैंडिडेट कृष्ण कुमार ऋषि ने आरजेडी (RJD) कैंडिडेट कंतलाल ऋषि को 8 हजार 820 वोट से हरा दिया था। वहीं सीपीआई (CPI) कैंडिडेट म ने 7 हजार 162 वोट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था।

2020 के विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha chunav) में यहां महागठबंधन और एनडीए (NDA) के बीच मुकाबला होगा लेकिन जीत तो उसी पार्टी के कैंडिडेट को मिलेगी जिस पर जनता ज्यादा से ज्यादा भरोसा करेगी।

Diksha kanojia