राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल पटना आएगा बैलेट पेपर, पढें बिहार की Top 10 News

7/12/2022 7:14:26 PM

पटनाः देश में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद कल यानि 13 जुलाई को बैलेट पेपर पटना पहुंच जाएगा। वहीं 18 जुलाई को मतदान की तिथि निर्धारित की है। इधर, पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा भवन की शताब्दी के अवसर पर इसके परिसर में बनाए गए स्मृति स्तंभ का अनावरण किया। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

PM मोदी ने बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ का किया अनावरण 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा भवन के परिसर में बनाए गए स्मृति स्तंभ का अनावरण किया। उन्होंने बिहार विधान सभा संग्रहालय भवन और अतिथिशाला का शिलान्यास भी किया...

राष्ट्रपति चुनाव: 15 जुलाई को पटना आएंगे यशवंत सिन्हा 
राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपनी एकजुटता दिखाने के लिए लगातार बैठक कर रहा है। वहीं 15 जुलाई को विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पटना आएंगे और विपक्षी दलों के सभी विधायकों से वह सीधे संवाद कर समर्थन मांगेंगे...

बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद को हुआ कोरोना 
बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके चलते अब वे बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे...

राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगा महागठबंधन 
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का समर्थन करने की सोमवार को घोषणा की...

JDU ने नए सिरे से उठाई विशेष दर्जे की मांग 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे से पहले सोमवार को एक बार फिर विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई। जद (यू) संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एक लंबे फेसबुक पोस्ट में मोदी को ‘‘वैचारिक मतभेदों के बावजूद'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपनी पार्टी के पुराने संबंधों की याद दिलाते हुए यह मांग उठाई...

भागलपुर में सुल्तानगंज में 2 साल बाद लगेगा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 
बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में ‘बोल बम बोल बम और हर हर महादेव' के जयघोष के बीच एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उत्तरवाहिनी गंगा किनारे अवस्थित सुल्तानगंज मे दो साल बाद इस वर्ष आयोजित श्रावणी मेला आगामी 14 जुलाई से आरंभ हो रहा है...

बिहार में 7 अगस्त को बड़ा आंदोलन करेगा महागठबंधन 
बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन सात अगस्त को प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी और केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन एवं आंदोलन करेगा...

औरंगाबादः नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद 
बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद और गया जिले की सीमा पर पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स एवं जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है...

AIIMS में पिताजी को नहीं करने दिया गया गीता पाठ: तेजप्रताप 
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में उनके पिता को श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया है...

श्रावणी मेला के दौरान कोरोना संक्रमण पर विशेष ध्यान 
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एक माह तक चलने वाला विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान कोरोना टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। पांडेय ने सोमवार को कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविरों में कोरोना टीकाकरण एवं कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static