चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान- बिहार में 29 नवंबर से पहले होंगे विधानसभा चुनाव

9/4/2020 4:08:26 PM

 

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 29 नवंबर से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव करवा लिए जाएंगे। हालांकि, अभी बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग तारीख का भी ऐलान कर देगा।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने 65 लंबित उपचुनावों और बिहार विधानसभा चुनाव ‘‘लगभग एक ही समय'' करवाने का फैसला किया है। विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं में 64 सीटें रिक्त हैं, जबकि लोकसभा की एक सीट रिक्त है। आयोग के एक बयान में कहा गया है कि इन्हें एक साथ करवाने का एक बड़ा कारण केंद्रीय बलों के आवागमन में सुगमता और साजो सामान से जुड़े मुद्दे हैं। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है और चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कभी भी करवाए जाने की संभावना है।

वहीं बयान में कहा गया है कि आयोग ने सभी 65 उपचुनावों और बिहार विधानसभा चुनाव लगभग एक ही समय करवाने का फैसला किया है। बिहार विधानसभा चुनाव और इन उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा आयोग द्वारा उपयुक्त समय पर की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static