"हम रोज चुम्मा लेते हैं..." बिहार के विधायक गोपाल मंडल का Video Viral, ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ लगाए ठुमके
Tuesday, Mar 11, 2025-05:03 PM (IST)

Gopal Mandal Viral Video: भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब इनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विधायक गोपाल मंडल भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रहे हैं। इसके साथ ही वे ऑर्केस्ट्रा डांसर के गाल पर नोट लगाते भी दिख रहे हैं।
ऑर्केस्ट्रा डांसर के गाल पर लगाया 500 का नोट ।। MLA Gopal Mandal Ka video viral
दरअसल, गोपाल मंडल होली मिलन समारोह में पहुंचे थे, जिसमें वे भोजपुरी गाने पर ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ ठुमके लगाते नजर आए थे। वायरल वीडियो में गोपाल मंडल ने कहा कि हम रोज चुम्मा लेते हैं, आज इसको कल उसको... बच्चियों को आगे बढ़ाते हैं, जितना वायरल करना है करो ।’ वहीं ऑर्केस्ट्रा के गाल पर 500 का नोट रखने पर उन्होंने कहा कि मैंने 500 का नोट देकर बच्ची के उत्साह बढ़ाने का काम किया, वो कलाकार है।’
"रंगारंग कार्यक्रम हो रहा, आनंद लीजिए"
गोपाल मंडल ने आगे कहा कि कोई अपनी बच्ची को चुम्मा नहीं लेता है। चुम्मा लेकर मैंने उसके उत्साह को बढ़ाया। वहीं उन्होंने कहा कि रंगारंग कार्यक्रम हो रहा, आनंद लीजिए।